त्रिपुरा में तोड़ा गया एक और लेनिन का स्टैच्यू
त्रिपुरा में सियासी घमासान के बीच मंगलवार को भीड़ ने लेनिन का एक और स्टैच्यू गिरा दिया। लेफ्ट शासित त्रिपुरा में जब से बीजेपी सत्ता में आई है तब से दो दिनों में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब लेनिन का स्टैच्यू गिराया गया हो। लेनिन की मूर्ति गिराए जाने से कम्युनिस्ट पार्टी (लेफ्ट फ्रंट) ने नाराजगी जाहिर की है। लेफ्ट का आरोप है कि राज्य में इस उपद्रव के पीछे बीजेपी का हाथ है।
सुब्रमण्यन स्वामी बोले- ‘लेनिन आतंकवादी’
त्रिपुरा में बीजेपी के जीत हासिल करने के बाद दो दिन से ऐसी घटनाएं हो रही हैं। इस पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी का कहना है कि व्लादिमीर लेनिन आतंकवादी थे।
Also Read : लेनिन की मूर्ति गिराये जाने के बाद त्रिपुरा में हिंसक प्रदर्शन, धारा 144 लागू
स्वामी ने कहा, “लेनिन तो विदेशी है, एक प्रकार से आतंकवादी है, ऐसे व्यक्ति की मूर्ति हमारे देश में क्यों? वे कम्युनिस्ट पार्टी के मुख्यालय के अंदर मूर्ति रख सकते हैं और पूजा कर सकते हैं।”
सोमवार को दक्षिणी त्रिपुरा के बैलोनिया शहर में बीजेपी स्पोर्टस की भीड़ ने भारत ‘माता की जय’ के नारे लगाते हुए कम्युनिस्ट पार्टी के क्रांतिकारी नेता लेनिन का स्टैच्यू को गिरा दिया था। मंगलवार की घटना भी दक्षिणी त्रिपुरा के सब्रूम शहर में हुई।
जिला प्रशासन को एक्शन लेने के निर्देश दिए जा चुके हैं
गवर्नर तथागत रॉय ने कहा कि ये घटना हिंसा नहीं बल्कि गुंडागर्दी के अंतर्गत मानी गई है, जिसके लिए जिला प्रशासन को एक्शन लेने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इस घटना पर बीजेपी और विपक्ष के बीच बयानबाजी भी शुरु हो गई है। कई बीजेपी नेताओं ने इन घटनाओं को कम्युनिज़्म के खिलाफ विरोध कहा है।
NEWS18
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)