फिर न खड़ा हो ऑक्सीजन सप्लाई का संकट, केंद्र सरकार ने राज्यों को जारी की नई एडवायजरी
चीन सहित दुनिया में बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने केंद्र सरकार को चिंता में डाल दिया है. केंद्र सरकार ने ताजा एडवायजरी में राज्यों से कहा है कि वह पर्याप्त ऑक्सीजन की मात्रा को सुनिश्चित कर लें. केंद्र सरकार कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लगातार समीक्षा कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को चेतावनी दी थी कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. चीन सहित कई देशों में महामारी हाहाकार मचा रही है. सरकार ने चीन, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया और जापान से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है.
The Ministry of Health and Family Welfare writes to all States/UTs to ensure a functional and regular supply of medical oxygen for Covid19 pandemic management pic.twitter.com/WFQC8LlqTs
— ANI (@ANI) December 24, 2022
गौरतलब है कि भारत कोरोना की तीन लहरें देख चुका है. पिछले साल आई दूसरी लहर में तो कोरोना के बढ़ते मामलों ने अस्पतालों की हालत खराब कर दी थी. नई दिल्ली सहित देश के करीब-करीब हर शहर में ऑक्सीजन की कमी ने स्वास्थ्य सेवाओं की कमर तोड़ दी थी. नई एडवायजरी में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि सभी राज्य ऑक्सीजन की आपूर्ति को सुनिश्चित करें. साथ ही, प्रेशर स्विंग एडसोर्प्शन (PSA) को तैयार रखें. उन्होंने कहा कि देश में फिलहाल कोरोना के मामले कम हैं और इनमें फिलहाल बढ़ोतरी नहीं हो रही.
Also Read: अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, चीन को लेकर उठाये सवाल
ऑक्सीजन की मात्रा सुनिश्चित करे सरकार- स्वास्थ्य सचिव…
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोनावायरस को लेकर कोई भी खतरा लेने के मूड में नहीं है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर अलर्ट किया है कि अपने-अपने राज्यों में ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई सुनिश्चित करें. उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वो अपने राज्यों में ऑक्सीजन प्लांट चेक करें कि वह सभी फंक्शनल हों और उनकी मॉक ड्रिल समय समय पर शुरू कर दें. लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई भी सुनिश्चित करने को कहा गया है.
हालांकि, केंद्र सरकार ने मास्क को अनिवार्य तो नहीं किया है, लेकि कहा है कि लोग इनका इस्तेमाल करें. बता दें, भारत की कोरोना को लेकर बाकी देशों से स्थिति काफी बेहतर है. भारत में अमेरिका के बाद सबसे कम कोरोना के केस दिखाई दे रहे हैं. जबकि, चीन में ओमिक्रॉन के BF.7 वैरिएंट ने हाहाकार मचा रखा है.
Also Read: बीएचयू के कोविड स्पेशलिस्ट का दावा, भारत में ज्यादा प्रभावी नहीं BF.7, बूस्टर डोज को लेकर कही ये बात