दिल्ली का हाल बेहाल, पहली बारिश में टूटे रिकॉर्ड…
नई दिल्ली: देश में चिलचिलाती और उमस भरी गर्मी से जूझ रहे दिल्लीवासियों को बारिश ( RAIN ) ने बड़ी राहत दी है जिसके बाद उनके चेहरे खिल उठे हैं. लेकिन आज सुबह से ही बरस रहे बादल राजधानी दिल्ली की व्यवस्थाओं के लिए हर बार की तरह इस बार भी आफत बनते दिख रहे हैं. मानसून ( MONSOON ) की बारिश ही बारिश ने सरकारी इंतजाम की पोल खोल कर रख दी है जिससे रिकॉर्ड ही कायम हो गया है.
बारिश से टूटा 8 दशक का रिकॉर्ड…
बता दें कि राजधानी दिल्ली में आज पहली ही बारिश में 88 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. क्योंकि इससे पहले दिल्ली में जून में कभी इतनी बारिश नहीं हुई . बारिश के बीच खबर आई कि IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत टूट गयी है. इतना ही नहीं आम लोगों से जुड़ी कई दिक्कतें की ख़बरें सामने आई.
बारिश के दिल्ली में हुआ जलभराव…
मानसून की पहली ही बारिश में दिल्ली जलभराव की समस्या से जूझने लगा है. यह कोई पहली बार नहीं हुआ हर बार की बारिश में दिल्ली में जलभराव की समस्या हो जाती है. खासकर उन निचले इलाकों में जगह पानी के निकलने की व्यवस्था नहीं है. बारिश के चलते दिल्ली में कई जगह जलभराव हो गया है. साथ ही कई रिहायशी इलाकों में बिजली गुल हो गयी है. इससे इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन भी निरस्त हुआ है.
टी-20 विश्व कप फाइनल में भारत की जीत के लिए मां गंगा की उतारी आरती, बाबा विश्वनाथ से मांगा आशीर्वाद
बारिश से दिल्ली में भीषण जाम…
बता दें कि दिल्ली में भी कई सड़कों पर पानी भर गया है, इसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगहों पर बस,ट्रक और कार पानी में डूब गए हैं. इसके अलावा दिल्ली से सटे हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश देखी जा रही है. दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में पानी भर जाने के कारण इसे बंद कर दिया गया है. बता दें कि शुक्रवार से दिल्ली-एनसीआर में जबरदस्त बारिश हो रही है. इसके कारण पूरी दिल्ली और नोएडा में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. मौसम विभाग ने आज और कल दिल्ली में भारी बारिश जारी रहने का अनुमान लगाया है.