सीतापुर में कुत्तों का खौफ, सीएम ने किया मुआवजें का ऐलान
सीतापुर इन दिनों कुत्तों के खौफ में जी रहा हैं। जिले में अब तक इन कुत्तों के हमलों में करीब 12 बच्चों की मौत हो गई हैं और कई घायल हो गए हैं। इसी के चलते सूबे के सीएम (CM) योगी ने सीतापुर का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका दुख बांटा।
घायलों को 25 -25 हजार आर्थिक सहायता देने की घोषणा
इस दौरान सीएम ने जिन बच्चों की कुत्तों के काटे जाने से मौत हो गई थी, उनके परिवारवालों को दो-दो लाख का मुआवजा देने की बात कही। जबकि, घायलों को 25 -25 हजार आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। दरअसल, कुत्तों ने 12 बच्चों पर हमला बोल कर उनको मौत के घाट उतार दिया था। इसी के चलते आज सीएम ने सीतापुर के खैराबाद का दौरा किया और वहां की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान वे पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें सांत्वना दी।
Also Read : ये आईएएस हैं जरा हटके
सीतापुर में कुत्तों के काटने से 12 बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने योगी सरकार को इस घटना का नोटिस देकर जवाब मांगा था। इसके बाद सरकार हरकत में आई और कुत्तों को पकड़ने के निर्देश दिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)