11 महिनों से यूपी में दिख रहा है भाजपा का काम : योगी

0

आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे। सीएम गोरखपुर में लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग विकास के लिए दो कदम चलते है तो हमारे प्रधानमंत्री विकास के लिए दस कदम चलते हैं। पिपराइच में सीएम ने कहा कि विकास के लिए जितना भी सहयोग प्रधानमंत्री से मांगा जाता है वो उतना सहयोग देते हैं। योगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले हम लोग विकास के लिए मांग करते थे पर सहयोग नहीं मिलता था।

also read : उलझती जा रही है श्रीदेवी की मौत की गुत्थी

अमित शाह और पीएम मोदी ने मुझे यूपी की कमान दी है। आप देख रहे हैं कि 11 महीनों में यूपी में किस तरह से काम हो रहा है। कांग्रेस सरकार में यहां की मीलें बंद हो गईं थी। वहीं पीएम मोदी के सहयोग से  हमने मीलों को फिर से शुरू किया है सीएम योगी ने कहा कि उपेन्द्र दत्त शुक्ल क्षेत्रीय अध्यक्ष रहते हुए निरंतर बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। अब पार्टी ने उन्हें टिकट देकर उतारा है, जिसेक लिए उन्होंने कभी टिकट की मांग नहीं की। मेरी आप लोगों से अपील है कि विकास की बाधा को दूर करते हुए बीजेपी को वोट देकर जीत दिलाएंगे।

गोरक्षनाथ पीठ का रहा है दबदबा

1952 में पहली बार गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए चुनाव हुआ और कांग्रेस ने जीत दर्ज की। इसके बाद गोरक्षनाथ पीठ के महंत दिग्विजयनाथ 1967 निर्दलीय चुनाव जीता। उसके बाद 1970 में योगी आदित्यनाथ के गुरु अवैद्यनाथ ने निर्दलीय जीत दर्ज की। 1971 से 1989 के बीच एक बार भारतीय लोकदल तो कांग्रेस का इस सीट पर कब्ज़ा रहा। लेकिन 1989 के बाद से सीट पर गोरक्षपीठ का कब्ज़ा रहा। महंत अवैद्यनाथ 1998 तक सांसद रहे। उनके बाद 1998 से लगातार पांच बार योगी आदित्यनाथ का कब्ज़ा रहा।

11 मार्च को होंगे उपचुनाव, नतीजे 14 को

गोरखपुर और फूलपुर लोक सभा सीट के लिए मतदान 11 मार्च को होगा। चुनावों के परिणाम कीघोषणा 14 मार्च को होगी। गोरखपुर सीट मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और फूलपुर सीट उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More