शोक के माहौल में सीएम योगी की ये कैसी मुस्कुराहट है ?
सोशल मीडिया में सूबे के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो वायरल हो रही है। ये फोटो उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम एनडी तिवारी की श्रद्धांजलि सभा की है। वायरल फोटो पार्थिव शरीर के पहुंचने के इंतजार करते समय की है।
वायरल फोटो में एक तरफ एनडी तिवारी की हार चढ़ी फोटो रखी है तो दूसरी तरफ सोफे पर पर मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के साथ बैठे गप्पे मारते नजर आ रहे है। इस दौरान किसी बात पर मुख्यमंत्री और हृदय नारायण दीक्षित हंसते हुए भी नजर आए।
इतनी ही नहीं योगी की कैबिनेट के कई मंत्री फोटो में हंसते नजर आ रहे है। दरअसल ये फोटो एनडी तिवारी के पार्थिव शरीर के आने का इंतजार करते समय की है।
इस दौरान सूबे के मुख्यंमंत्री के अलावा कई मंत्री बैठे हैं। फोटो में साफ देखा जा रहा है कि पार्थिव शरीर रखे जाने की तैयारी की गई है। फोटो में सोफे के एक कोने में चुपचाप समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव भी बैठे नजर आ रहे हैं।
अखिलेश यादव समेत कई मंत्रियों ने एनडी तिवारी को श्रद्धांजलि दी
पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का पार्थिव शरीर आज यानि शनिवार को लखनऊ हवाई अड्डे लाया गया था। यहां मुख्यमंत्री तथा मंत्रिमण्डल के अन्य सदस्य एनडी तिवारी जी के पार्थिव शरीर की अगवानी किया था। इस दौरान समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई मंत्रियों ने एनडी तिवारी को श्रद्धांजलि दी थी।
वो किसी बात पर दोनों हंसते नजर आ रहे हैं
इसके बाद एनडी तिवारी का पार्थिव शरीर विधान भवन के लिए रवाना कर दिया गया। यहां विधान भवन पहुंच कर कई कैबिनेट मंत्री ने यहां उन्हें श्रद्धांजलि दी। ये फोटो भी उसी दौरान की है जहां सीएम कई मंत्रियों के साथ बैठे गप्पे मारते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो किसी बात पर दोनों हंसते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि एनडी तिवारी का निधन गुरूवार को दिल्ली के मैक्स अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद हो गया था। कल यानि कि गुरूवार को ही उनका जन्म दिन भी था। एनडी तिवारी ने 93वें साल की आयु में अंतिम सांस ली थी।
अपने राजनीतिक जीवन में एनडी तिवारी जहां एक वक्त शिखर पर रहे तो वहीं एक दौर ऐसा भी आया जब उनसे उनकी ही कांग्रेस पार्टी ने किनारा कर लिया था। बात सन् 2009 की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त (एनडी) तिवारी उनदिनों आंध्र प्रदेश के राज्यपाल हुआ करते थे।
एक दिन टीवी पर उनकी एक कथित सेक्स सीडी सामने आई, जिसने पूरे देश की राजनीति में भूचाल ला दिया। हर तरफ उसकी चर्चा होने लगी। उस सीडी में एनडी तिवारी राजभवन में तीन महिलाओं संग आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)