निकाय चुनाव : 25 जिलों में थम गया चुनाव प्रचार, 26 नवंबर को होगा मतदान
उत्तर प्रदेश के विधानसभा के बाद सूबे के दूसरे सबसे बड़े निकाय चुनाव के लिए प्रचार शुक्रवार को खत्म हो गया। यहां 26 नवंबर को मतदान होगा। गौरतलब है कि, सूबे का निकाय चुनाव कुल तीन चरणों में संपन्न होना है। पहले चरण का मतदान 22 नवंबर को हो चुका है। दूसरे चरण में 25 जिलों में वोटिंग होगी जिसमें 6 नगर निगम भी हैं। गौरतलब है कि, निकाय चुनाव 2017 में 4 नगर निगमों की संख्या बढ़ाई गयी है जो वर्तमान समय में 16 है।
इन जिलों में होगा मतदान
लखनऊ, गाजियाबाद, इलाहाबाद, वाराणसी, अलीगढ़, मथुरा नगर निगम, गौतमबुद्धनगर, मुज़फ्फरनगर, गाज़ियाबाद, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, इटावा, ललितपुर, मैनपुरी, बांदा, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया, बलिया और भदोही।
Also Read : इंद्राणी ने मांगा पीटर का CDR, CBI ने बताया- कोर्ट का ध्यान भटकाने वाला
ऐसी होगी दूसरे चरण की व्यवस्था
चुनाव आयोग द्वारा दूसरे चरण के लिए 4061 मतदान केंद्र, 13776 पोलिंग स्टेशन, सुरक्षा के लिए 91 कंपनी पीएसी, 45 हजार होमगार्ड, जिला पुलिस और 34 कंपनी CPMF भी तैनात की जाएगी। इस संदर्भ में शुक्रवार को वाराणसी में सुधीर गर्ग, प्रमुख सचिव, प्रेक्षक नगरीय निकाय चुनाव की अध्य क्षता में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अलावा पुलिस लाइन स्थित सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मीटिंग की गयी।