मसाज पार्लर के नाम पर लखनऊ में जिस्मफरोशी का धंधा
मार्तंड सिंह
नवाबों के शहर लखनऊ में इन दिनों काला कारोबार खूब फल फूल रहा है। ये काला कारोबार समाज पर भी काला धब्बा है। यूपी की राजधानी और अदब के शहर में बड़े बेअदबी से सेक्स रैकेट (sex racket) का कारोबार पैर पसार रहा है। मसाज के नाम पर यहां अय्याशी के अड्डे चल रहे हैं तो वहीं महंगे शौक को पूरा करने के लिए कॉलेज की लड़कियां खुद ऑनलाइन सेक्स रैकेट के कारोबार को अंजाम दे रही हैं।
पार्लरों में मसाज नहीं होता है जिस्मफरोशी का धंधा
लखनऊ की हर गली में कुकरमुत्ते की तरह खुले मसाज पार्लरों में इन दिनों समाज को गंदा करने वाला धंधा खुलेआम चल रहा है। मसाज पार्लर में काम करने वाली लड़कियां लोगों को फोन करती हैं और अपने मसाज पार्लर में आने का न्योता देती हैं। ये लड़कियां चंद रुपयों के लिए अपनी आबरु तक को बेचने से भी गुरेज नहीं करती।
आप भी सुनिए ये ऑडियो—-
कई शिकायतों के बाद जर्नलिस्ट कैफे की टीम ने जब पड़ताल शुरु की तो हकीकत सामने आई। जो सच सामने आया उसे सुनकर हम दंग रह गए। हमें फोन पर ही पार्लर में काम करने वाली लड़की ने फिजिकल (स्कॉर्ट) सर्विस महज चंद रुपयों में अपने मसाज पार्लर में उपलब्ध कराने की बात कही। जिसे सुनने के बाद मसाज के आड़ में चल रहे जिस्मफिरोशी के धंधे की सच्चाई सामने आ गई।
कॉलेज की लड़कियां भी चला रहीं सेक्स रैकेट
सिर्फ मसाज पार्लर ही नहीं बल्कि राजधानी लखनऊ में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का धंधा भी इन दिनों जोरों पर है। यहां कॉलेज की लड़कियां ही ऑनलाइन सेक्स रैकेट के कारोबार को अंजाम दे रही हैं। व्हाट्सएप के जरिए लड़कियां लोगों से संपर्क करती हैं और कॉलगर्ल के फोटो के साथ-साथ पैसे की लेन-देन तक की बात भी कर लेती हैं।
Also Read : खौफ के साए में जी रहा है पाकिस्तान में सिख समुदाय
कुछ दिन पहले ही पुलिस ने की थी कार्रवाई
दरअसल, कुछ दिन पहले ही विभूति खंड़ पुलिस ने सूचना के आधार पर एक फ्लैट में छापेमारी की थी। छापेमारी के बाद पुलिस ने पांच लड़कों और तीन कॉलेज की लड़कियों को गिरफ्तार किया। बावजूद इसके ये धंधा आज भी धड़ल्ले से चल रहा है।
बहरहाल, पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद ये धंधा पुलिस मुखिया ओपी सिंह, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत आलाधिकारियों की नाक के नीचे धड़ल्ले से चल रहा है। अब देखने वाली बात ये होगी कि लखनऊ पुलिस समाज को गंदा करने वालों के खिलाफ कब तक कार्रवाई कर पाती है।