खून से लथपथ बरामद हुआ बसपा विधायक का शव
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बसपा के बाहुबली पूर्व विधायक हाजी अलीम (Haji Aleem) का शव उनके घर से बरामद हुआ है। हाजी अलीम बुलंदशहर की सदर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं। बुधवार को उनका शव घर के कमरे में मिला है।
उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है
बताया जा रहा है कि उनका शव खून से लथपथ था और पास में ही पिस्टल भी मौजूद थी। हालांकि, अलीम के परिजनों का कहना है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
बसपा विधायक की मौत के बाद घर के आस-पास हजारों की भीड़ इकट्ठी हो गई है। साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बसपा का काफी दबदबा है। हाजी अलीम 2002 में पहली बार बुलंदशहर की सदर विधानसभा सीट से चुनाव जीत कर आए थे, वहीं 2007 में भी उन्होंने जीत हासिल की थी। 2013 में हाजी अलीम की पत्नी की भी हत्या हो गई थी। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)