‘अटल’ नीति से मिशन 2019 फतह करेगी बीजेपी !
मिशन 2019 की तैयारी में जुटी बीजेपी एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बहाने बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के पास पहुंचेगी। इसके लिए बीजेपी ने पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली है। पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन को इस बार योगी सरकार ने सुशासन दिवस के रुप में मनाने का फैसला लिया है। पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन 25 दिसंबर को है, जिसकी तैयारी में बीजेपी जी जान से जुटी है।
सुशासन दिवस के रुप में अटल का जन्मदिन मनाएगी बीजेपी
वैसे तो लखनऊ के लोकप्रिय सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 2006 के बाद लखनऊ नहीं आए। 2006 में मेयर के चुनाव की जनसभा हो या फिर बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति उसके बाद से बीजेपी को अटल बिहारी वाजपेयी के नाम का ही सहारा मिला। चुनावी घमासान में वैसे तो विराट व्यक्तित्व वाले अटल बिहारी वाजपेयी कहीं गुम नजर आते हैं, लेकिन जब कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना होता है तो बीजेपी को अटल याद आते हैं। यही कारण है कि जब संगठन का कार्यक्रम तय होता है, तो सूबे में अटल बिहारी के नाम को पार्टी बखूबी भुनाती है। इस बार उनके जन्मदिन को सुशासन दिवस के रुप में मनाया जा रहा है।
2019 का चुनावी किला फतह करने के लिए बीजेपी की रणनीति
इस क्रम में विस्तारकों की बैठकों का सिलसिला शुरु हो चुका है और 15 दिसंबर से कार्यक्रम को अमली जामा पहनाने का काम संगठन के पदाधिकारी संभालेंगे। इसके लिए 1471 मंडलों में 20 दिसंबर तक बैठकों का दौर चलेगा। बीजेपी ने अपने इस कार्यक्रम को बूथ स्तर तक ले जाने फैसला किया है। कार्यक्रम को एक लाख से अधिक बूथ तक पहुंचाने के पीछे मिशन 2019 है। लेकिन पार्टी के नेता कहते हैं कि बीजेपी की तैयारी हमेशा चलते रहती है।
Also Read : बीएसपी के इस पार्षद ने ली उर्दू में शपथ, हंगामा
बूथ स्तर पर होंगे कार्यक्रम
बीजेपी प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने बताया कि पार्टी ने बूथ स्तर पर छह कार्यक्रम तय किए हैं। उस कार्यक्रम के तहत पहला कार्यक्रम अटल बिहारी जी के जन्मदिन 25 दिसम्बर को होगा। इस दिन को हम सुशासन दिवस के रूप में मनाएंगे। इसके लिए 1.40 हजार कार्यकर्ताओं के साथ तलाजी का जन्मदिन मनाया जाएगा और यह सन्देश दिया जाएगा कि कैसे सुशासन से जनहित का काम किया जा सकता है।
केंद्र-राज्य सरकार की उपलब्धियों पर रहेगा जोर
बूथ स्तर तक के कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने का भी लक्ष्य रखा गया है। लोगों को पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन के बहाने आमंत्रित कर सम्मान देने और अटल जी की इच्छाओं को पूरा करने का संकल्प भी लिया जाएगा। यानी की एक तीर से दो निशाने साधने की तैयारी में है बीजेपी।
साभार- न्यूज18