BJP नेता ने कबूली रोहिग्याओं की झुग्गी जलाने की बात?

0

राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों रोहिंग्या शरणार्थियों के रहने के लिए बनाई गई झुग्गियों के जलने की घटना में बीजेपी नेता का नाम सामने आ रहा है। मुस्लिम संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को पत्र लिखकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बताया जाता है कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर रोहिंग्या बस्ती जलाने की बात स्वीकार की।

kabuli rohingya

रोहिंग्या झुग्गियों को जलाने की बात स्वीकार की है

मुस्लिमों से जुड़े संयुक्त संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस मुशवरत ने अपने पत्र में लिखा है-यह आपके संज्ञान में लाना है कि बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्य मनीश चंदेला ने ट्विटर पर सार्वजनिक रूप से रोहिंग्या झुग्गियों को जलाने की बात स्वीकार की है। संगठन ने बीजेपी यूथ लीडर के संबंधित ट्विटर के स्क्रीनशॉट भी प्रार्थनापत्र के साथ संलग्न कर कार्रवाई की मांग की।

Also Read :  नवंबर से नहीं छपे 500 के नोट, अब 3 शिफ्ट में छपाई

बता दें कि 14 और 15 अप्रैल की रात दक्षिण दिल्ली के कालिंदी कुंज में रोहिंग्या के रिफ्यूजी कैंप में आल लगने ठिकाने नष्ट हो गए थे। इस अगलगी में दो सौ से अधिक झुग्गियां नष्ट हुईं थीं। जिसके कारण रोहिंग्या के पहचान पत्र,यूनाइटेड नेशन से जारी विशेष वीजा आदि कागजात जलकर नष्ट हो गए थे।

आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी चाहते है

मुस्लिम संगठन के अध्यक्ष नवैद हामिद ने कहा कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर खुलेआम अपराध स्वीकार कर दिल्ली पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों को खुली चुनौती दी है। हम आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत केस और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी चाहते है। बता दें कि रोहिंग्या म्यांमार के मुस्लिम हैं, जो वहां के रखाईन प्रांत में बौद्धों के साथ टकराव के बाद से भागने को मजबूर हुए हैं। बाग्लादेश और भारत में प्रभावित रोहिंग्या बतौर शरणार्थी रह रहे हैं।

जनसत्ता

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More