योगी राज में भू माफियाओ ने छोड़ा प्रदेश : भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कहना है कि उत्तर प्रदेश में योगी राज आने के बाद से प्रदेश में पल रहे भू-माफिया प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं। सरकार ने भू-माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पार्टी का मानना है कि एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स के प्रयासों के परिणाम अब दिखने लगे हैं।
read more : ‘अपराधी नेताओं’ की ‘लगाम’ कसेगी फास्ट ट्रैक कोर्ट
भाजपा सरकार आने के बाद 939 भू-माफिया चिह्नित किए गए
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बुधवार को बताया, “भाजपा सरकार आने के बाद 939 भू-माफिया चिह्नित किए गए, जिनमें से छह भू-माफिया पर रासुका की कार्रवाई की गई। 49 भू-माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया। 216 भू-माफियाओं पर गुंडा एक्ट तामील किया गया। इन कठोर कार्रवाई से ग्राम समाज सहित करोड़ों रुपयों की सरकारी जमीन कब्जे से छुड़ाई गई।
read more : ‘पॉकेटमनी’ बचा के गरीब बच्चों को पढ़ा रहे है इंजीनियरिंग
गरीबों की जमीनों के साथ-साथ सरकारी जमीनों पर कब्जा कर लिया था
प्रवक्ता ने कहा, “अखिलेश राज में सपाइयों की शह पर अराजक तत्वों ने गरीबों की जमीनों के साथ-साथ सरकारी जमीनों पर कब्जा कर लिया था। उस दौरान प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ था और पुलिस का मनोबल गिरा हुआ था। लेकिन आज वहीं प्रशासन और पुलिस का परिदृश्य बदल गया है। पुलिस पूरे मनोबल से खुलकर कार्रवाई कर रही है।
read more : ‘ढ़ोगी बाबाओं’ के बहुत गहरे है राजनैतिक संबध…
मौका मिलने पर हमले से नही चूकते है योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश सभालने के बाद रोज कोई ना कोई विवाद में घिर जाते है लेकिन ऐसे में वह पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव पर हमला करने से नही चूकते है अभी हाल ही में हुए एक टीवी कार्यक्रम में उन्होने मेट्रो को लेकर अखिलेश के सिर मड़ दिया ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)