योगी को कमजोर करने के लिए हुआ भितरघात

अवध व बुंदेलखंड क्षेत्र ने प्रदेश भाजपा को भेजी रिपोर्ट

0

लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली हार की वजहें तलाशी जा रहीं हैं. प्रदेश संगठन ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. क्षेत्र, जिला व महानगर के पदाधिकारियों से हार का कारण लिखित में पूछा जा रहा है. विधायक, एमएलसी, जिला पंचायत, नगर पंचायत व नगर पालिका अध्यक्ष, महापौर, एमएलसी आदि से भी फीडबैक लिये जा रहे हैं. सबसे अहम यह कि हारे प्रत्याशियों से भी जानकारी मिल रही है. अब तक जो बातें छनकर आ रही हैं उसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कमजोर करने के लिए भितरघात हुआ है. मोदी के नाम पर जीत पक्की मानकर जनप्रतिनिधियों ने काम ही नहीं किया. जनता से दूरी कम वोट मिलने में अहम जिम्मेदार है. दूसरे प्रत्याशी से नाराजगी के कारण विरोधी दल का अंदरखाने से समर्थन ने भाजपा की लुटिया डुबो दी.

Also Read: बनारस में महिला समेत सात लोगों की लाशें मिलने से फैली सनसनी

इस मसले में बलिया जनपद के सलेमपुर लोकसभा सीट पर दो बार लगातार बीजेपी से जीत दर्ज करने वाले सांसद रविन्द्र कुशवाहा का बयान अहम माना जा रहा है. उन्होंने अपनी हार का राज खोला है. कुशवाहा ने अपनी ही पार्टी के अंदर भीतरघात की बात कही है. साथ ही यूपी सरकार में देवरिया से राजमंत्री बिजय लक्ष्मी गौतम और बलिया के जिलाअध्यक्ष संजय यादव और उनकी पूरी टीम पर आरोप लगाया है. अपनी हार के लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया है. भाजपा सांसद रहे कुशवाहा ने कहा कि प्रत्याशियों को हराने के पीछे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कमजोर करने की साजिश रची गई. उन्होंने कहा कि ऐसे भीतरघात करने वाले जिला अध्यक्ष को तुरंत पद से हटा देना चाहिए. यह जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी का एजेंट है और वह एक विशेष वर्ग के लिए काम कर रहा है. प्रदेश संगठन की टीम यूपी की सभी हारी हुई सीटो की जांच करेगी. जांच के लिए टीम बलिया भी आ रही है.

जिलाध्यक्ष व राज्यमंत्री हार की जिम्मेदार

बीजेपी के टिकट से तीसरी बार प्रत्याशी रहे रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि महज 3500 वोट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रामशंकर राजभर से वह चुनाव हार गए. इस हार का जिम्मेदार उन्होंने अपनी ही पार्टी के जिला अध्यक्ष और देवरिया से यूपी सरकार में राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम को ठहराया है. वहीं, सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने ओमप्रकाश राजभर पर भी बड़ा बयान दिया है. कुशवाहा ने कहा कि घोसी में 170000 वोट से हारना यह दर्शाता है कि उनकी पकड़ राजभर वोटरों पर कम हुई है.

बलिया जा रही है प्रदेश भाजपा की टीम

उन्होंने कहा कि प्रदेश संगठन की टीम बलिया आ रही है और वह पूरी बात टीम को बताएंगे कि हार की वजह क्या थी. कुशवाहा ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव मुद्दा विहीन चुनाव हुआ और इस चुनाव में कोई मुददा नहीं बन पाया, यही कमी रह गई और यूपी में इसलिए ऐसा परिणाम आया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More