सीबीआई मामले में राहुल गांधी ने लगाया ये आरोप
सीबीआई चीफ आलोक वर्मा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल मामले से जोड़ा है। राहुल गांधी ने साथ ही आरोप लगाया कि आलोक वर्मा को रात 1 बजे सीबीआई निदेशक के पद से इसलिए हटाया गया, क्योंकि वे राफेल मामले पर जांच शुरू करने वाले थे।
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, ‘इस मामले में कुछ न्याय हुआ है।रा देखते हैं आगे क्या होता है।
राहुल गांधी से जब पूछा गया कि क्या सीबीआई मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला केंद्र सरकार के लिए झटका है? तो उन्होंने कहा, ‘मोदीजी बहस से भाग गए। सच्चाई से न मोदी, न कोई और भाग सकता है। पीएम को राफेल मामले में कोई भी नहीं बचा सकता। राफेल पर सबूत स्पष्ट हैं।
Also Read : अखिलेश मुलाकात के बाद बोले जयंत चौधरी- सीटों को लेकर कोई चर्चा नही हुई
मुझे हां या न में जवाब चाहिए कि इस सौदे पर आपत्ति जाहिर की गई थी या नहीं? राफेल से वह कहीं नहीं भाग सकते। ‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए कहा कि वह राफेल विमान सौदे को लेकर ‘झूठ पर झूठ’ बोल रही हैं, लेकिन उनके सवालों का जवाब नहीं दे रही हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री ने एक भी राफेल विमान की आपूर्ति से पहले दसॉ को 20 हजार करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया, लेकिन HAL को 15,700 करोड़ रुपए का बकाया देने से इनकार कर दिया। इस कारण HAL को कर्मचारियों को वेतन देने के लिए 1,000 करोड़ रुपए का कर्ज लेना पड़ा।’ उन्होंने कहा, ‘इस बीच, रक्षा मंत्री झूठ पर झूठ बोलती हैं लेकिन मेरे सवालों का जवाब नहीं दे सकतीं।
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को मिले अनुबंध के संदर्भ में सोमवार को रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था। इस के साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राफेल मामले पर 15 मिनट की सीधी बहस की चुनौती देते हुए दावा किया था कि मोदी लोकसभा में आने से डर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)