कार में लिफ्ट देकर लूट लेती थी डाकू हसीना
क्राइम ब्रांच ने कई राज्यों में फैले अन्ना गैंग की एक महिला सहित पांच बदमाशों को अरेस्ट किया है। आरोपियों की पहचान गैंग लीडर बिट्टू उर्फ अन्ना, बिट्टू उर्फ राकेश, संदीप, अर्जुन सिह और सुनीता उर्फ माया के रूप में हुई। गैंग में शामिल बदमाश अपनी महिला साथी को ‘डाकू हसीना’ कहकर पुकारते थे। पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई लूटी गई कार, स्कूटी और मोबाइल बरामद किया।
यह गैंग दर्जनों वारदातों में शामिल रहा है। हाइवे और बस अड्डे के आसपास अक्सर लोग कार के अंदर महिला और हैंडीकैप शख्स को देखकर आसानी से इस गैंग के झांसे में आ जाते थे। लिफ्ट देने के बहाने यह गैंग सवारी से कैश, मोबाइल और अन्य कीमती सामान लूटने के बाद पीड़ित को चलती कार से धक्का देकर फरार हो जाते थे।
also read : JNU : हंगामे के बाद, यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर पर FIR दर्ज
जॉइंट सीपी (क्राइम ब्रांच) आलोक कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर संतोष, सिपाही अमित और अनिल को इंटरस्टेट गैंग के बारे में सूचना मिली थी। छानबीन शुरू की गई तो पता चला कि गैंग का ऐक्टिव मेंबर एमसीडी कॉलोनी, अवंतिका आने वाला है।
महिला सहित चार अन्य बदमाशों को भी अरेस्ट कर लिया
सूचना के आधार पर डीसीपी राजेश देव की देखरेख में एसीपी संदीप लांबा और इंस्पेक्टर पंकज अरोड़ा सहित अन्य पुलिस वालों की टीम बनाई गई। ट्रैप लगाकर अमित को अरेस्ट कर लिया गया, उसके पास से चोरी की स्कूटी और लूटा गया मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि वह कुख्यात अन्ना गैंग का सदस्य है। उससे मिली जानकारी के आधार पर गैंग लीडर और महिला सहित चार अन्य बदमाशों को भी अरेस्ट कर लिया।
मर्डर केस में भी शामिल था अन्ना गैंग
पूछताछ में पता चला कि यह गैंग एक मर्डर केस में भी शामिल था। मर्डर केस साहिबाबाद यूपी में दर्ज हुआ था। तफ्तीश में पता चला कि उस शख्स को इन बदमाशों ने आनंद विहार बस अड्डे से मयूर विहार के लिए लिफ्ट दिया था, लेकिन वे उसे दूसरे रूट पर ले गए। कार में बैठते ही बदमाशों ने पीड़ित के साथ लूटपाट शुरू कर दी थी।
एटीएम कार्ड भी लूट लिया और पिन नंबर पूछने के लिए बुरी तरह से पीटा था। फिर हिंडन एयरपोर्ट के पास वाले एटीएम से कैश निकाला था। नाक, मुंह और कान से ब्लड आने की वजह से वह बेहोश हो गए थे। बदमाश उन्हें चलती कार से साहिबाबाद इलाके में फेंककर फरार हो गए थे। पुलिस ने बताया कि गैंग लीडर बिट्टू उर्फ अन्ना मूलरूप से तमिलनाडु का रहने वाला है।
NBT
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)