वाराणसी एयरपोर्ट पर लगेगी ‘लाल बहादुर शास्त्री’ की प्रतिमा
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बाबतपुर स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 18 फीट ऊंची प्रतिमा (statue) लगाई जाएगी। इस प्रतिमा को नोएडा में 70 लाख रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। इसका फाउंडेशन एयरपोर्ट पर बनकर तैयार हो गया है।
प्रतिमा को एक से दो महीने में एयरपोर्ट पर स्थापित कर दिया जाएगा। इस पर एयरपोर्ट टर्मिनल के भीतर आगमन हाल में एक छोटी प्रतिमा स्थापित की गई।
इस मूर्ति का डिजाईन मूर्तिकार रामसुतार ने तैयार किया है
एयरपोर्ट पर लगने वाली लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का डिजाइन भी मूर्तिकार रामसुतार ने ही तैयार किया है। आपको बता दें कि मूर्तिकार रामसुतार ने ही स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का डिजाइन बनाया था। साथ ही अयोध्या में लगाई जाने वाली मूर्ति का मॉडल भी राम सुतार ने ही सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने पेश किया था।
2005 में बदला गया था एयरपोर्ट का नाम
साथ ही इसका नाम बदलकर लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर पहले ही किया जा चुका है। 2005 में वाराणसी एयरपोर्ट का नामकरण लालबहादुर शास्त्री के नाम पर किया गया था। 2012 में इसे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)