इसलिए पैकेट में होती है चिप्स कम और हवा ज्यादा
चिप्स सबसे अच्छा टाइमपास है। शायद इसलिए लोग रेलवे से लेकर हर छोटी बड़ी यात्रा के दौरान बैग में चिप्स के पैकेट रखना नहीं भूूलते।
चाहे बच्चे हों या बड़े चिप्स हर किसी के मन को भाता है, लेकिन इसके साथ ही एक कमी सभी को बहुत अखरती है वो है चिप्स के पैकेट में चिप्स की जगह हवा का अधिक होना।
चिप्स के पैकेट में चिप्स से ज्यादा हवा क्यों भरी होती है
क्या आपने कभी सोचा है चिप्स के पैकेट में चिप्स कम और हवा ज्यादा क्यों होती है? तो फिर चलिए आज हम आपको बताते हैंं कि चिप्स के पैकेट में चिप्स से ज्यादा हवा क्यों भरी होती है।
Also Read : गांव पहुंचा बजरंगी का शव, मचा कोहराम
चिप्स के पैकेट को आधा खाली रखने की भी वजह है कि इससे चिप्स अधिक समय तक ताजा और कुरकुरे बने रहते हैं। चिप्स के पैकेट्स में नाइट्रोजन गैस भरी जाती है। नाइट्रोजन गैस से चिप्स अधिक समय तक खराब नहीं होते है और न ही उनमें सीलन आती है।
नाइट्रोजन गैस भर कर उसे आधा खाली छोड़ दिया जाता है…
आप चिप्स के पैकेट में ध्यान दें तो चिप्स के पैकेट को थोड़ी देर के लिए भी खुला छोड़ देने पर वो सील जाते हैंं। बस यही कारण है कि चिप्स के पैकेट में नाइट्रोजन गैस भर कर उसे आधा खाली छोड़ दिया जाता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)