यूपी में ‘भगवा’ आतंकियों से डर !
उत्तरप्रदेश में आतंकी हमला होने का अलर्ट जारी हुआ है। अलर्ट के मुताबिक आतंकी भगवा कपड़ों में साधु-संतो के वेश में प्रदेश में घुसपैठ कर सकते हैं। इन आतंकवादियों के निशाने पर लखनऊ, मथुरा, अयोध्या, हाईकोर्ट बिल्डिंग, आगरा, इलाहाबाद, काशी, सचिवालय सहित कई भीड़भाड़ वाले स्थान भी निशाने पर हैं।
आतंकियों के निशाने पर सीएम योगी !
आतंकियों के निशाने पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी बताए जा रहे हैं। रिपोर्टों के मुताबिक इन आतंकियों को भारत-नेपाल से बॉर्डर से अंदर भेजा गया है। आतंकी साधु, संतों, और तांत्रिकों के भेष में हैं।
भारत-नेपाल सीमा दाखिल हुए आतंकी
आतंकवादियों की संख्या दो दर्जन से अधिक बताई जा रही है। 17-18 साल की उम्र के इन आतंकवादियों को हिंदू धर्म के साधु संतों के वस्त्र पहनने का भी प्रशिक्षण दिया गया है। यह आतंकी भारत-नेपाल की सीमा से दाखिल हुए हैं और लोगों से घुल-मिल भी गए हैं।
MP पुलिस के हवाले से मिले इनपुट
आतंकियों की जानकारी मध्यप्रदेश पुलिस के हवाले से दी गई है। अलर्ट मिलने के बाद सभी जोन के आईजी, एसपी और रेलवे पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।
ISIS का ‘ऑपरेशन कृष्णा इंडिया’
इससे पहले खबर आई थी कि आईएसआई ऑपरेशन कृष्णा इंडिया के तहत आतंकियों को प्रशिक्षण देकर, हिंदू रीति रिवाजों में उन्हें ढाल कर हमला करने की फिराक में है। उसकी इस कवायद का नाम ऑपरेशन कृष्णा इंडिया था।
खंडवा में मारे गए आतंकियों ने पहना था कलावा
इससे पहले इस साल खंडवा से गिरफ्तार किए गए आतंकियों के हाथ में भी कलावा जैसे हिंदू प्रतीक मिले थे। इन आतंकियों ने बाद में जेल ब्रेक किया था जिसके बाद एनकाउंटर में इन्हें मार दिया गया था।
डीजीपी ने सुरक्षा कड़े करने के दिए निर्देश
वहीं चार्ज लेने के बाद नवनियुक्त डीजीपी सुलखान सिंह ने इस चुनौती पर कहा कि भगवा भेष में आतंकियों द्वारा हमले की सूचना मिलने के बाद सूबे की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस के सभी स्थानों पर सघन चेकिंग के अलावा सोशल मीडिया पर नजर रखने के भी आदेश दिए गए हैं।