पूंछ में भारतीय एयरफोर्स पर आतंकी हमला, कुछ सैनिकों के घायल होने की खबर
जम्मू-कश्मीर में एक आतंकी हमले की खबर आ रही है. मीडिया रिपार्ट्स के अनुसार पुंछ में एयरफोर्स के वाहनों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है. वहीं हमले में कई जवानों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर गोलीबारी की. यह हमला सुरनकोट के सनाई गांव में हुआ. सूत्रों के अनुसार हमले में 5 सैनिकों के घायल होने की खबर है.
Also Read : दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देनेवाले अरविन्दर सिंह लवली ने थाम लिया भाजपा का दामन
भारतीय सेना ने शुरु किया तलाशी अभियान
राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट की स्थानीय इकाई ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. एयरफोर्स के वाहनों को शाहसितार के पास के एयरबेस के अंदर सुरक्षित पहुंचा दिया गया है. सैनिकों के घायल होने की खबरें भी सामने आई हैं. सुरक्षा बलों के सूत्रों ने कहा कि कुछ सैन्यकर्मियों को चोटें आई हैं. बता दें कि पिछले साल भी इसी क्षेत्र में सेना पर कई आतंकी हमले हुए थे. हालांकि इस वर्ष भारतीय सेना पर अभी तक का यह पहला बड़ा हमला है. हमले के बाद के दृश्यों में आग की चपेट में आए वाहन की विंडस्क्रीन पर कम से कम एक दर्जन गोलियों के छेद दिखाई दिए.
बांदीपोरा में आतंकी ठिकाना ध्वस्त
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ कर दो एके राइफल व गोला-बारूद बरामद किया गया था. बांदीपोरा पुलिस के अनुसार एक सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने संयुक्त अभियान में, अरगाम के चंगाली जंगल में आतंकी ठिकाने से दो एके सीरीज राइफल, चार मैगजीन के साथ गोला-बारूद और अन्य सामग्री बरामद किया है. उन्होंने बताया कि कानून की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.