कुंभ में तीर्थ यात्रियों को सुखद अनुभव दिलाने को बसाई जा रही टेंट सिटी
इलाहाबाद में 2019 में होने वाले महाकुंभ में तीर्थयात्रियों को ठहराने और सुखद अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम और हितकारी प्रोडक्शन एंड क्रिएशन ने नई शुरुआत की है।
यूपी की पर्यटन मंत्री रीता जोशी ने कुंभ टेंट सिटी की बेबसाइट का उद्घाटन किया। कुम्भ 2019 की यात्रा करने वाले व्यक्तियों, परिवारों और छोटे समूहों के लिए एकांत और सुविधा का खास ध्यान रखते हुए टेन्ट और विला की सुविधा दी जाएगी। कुंभ टेंट सिटी की वेबसाइट www.kumbhtentcity.com से बुकिंग की जाएगी।
किसी होटल के कम नहीं होंगे टेंट
इस साल कुंभ में करीब 15 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की संभावना जताई जा रही है। कुंभ में तीन प्रकार के टेंट की व्यवस्था की जाएगी। तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए डीलक्स, लक्जरी सूट नाम से रूम की व्यवस्था की जाएगी जो किसी होटल से कम नहीं होगा।
Also Read : राहत आयुक्त पर गिरी गाज, सीएम ने दिए हटाने के निर्देश
यात्रा करने वाले व्यक्तियों, परिवारों और छोटे समूहों के लिए एकांत और सुविधा का खास ध्यान रखते हुए टेन्ट और विला की सुविधा दी जाएगी। पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि पहली बार कुंभ नगरी में हमारा पर्यटन विभाग टेंट सिटी खड़ी कर रहा है।
पीपीपी मोड पर यह सारी चीजें बनाई जा रही हैं। सिटी के अंदर सड़कें, पार्क, योगा सेंटर व हवन कुंड बनाए जाएंगे। हम हेलीकॉप्टर की व्यवस्था देंगे जिससे कि पूरे इलाहाबाद के देख सकेंगे।
जिसने कुंभ नहीं देखा उसका जीवन अधूरा
ऐसा पहली बार होगा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत को चित्र के रूप से दीवारों पर पूरे शहर में प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा हमने यह भी प्रयास किया है कि हम लेजर शो करेंगे नदियों, हेलीकॉप्टरों से भी उसको मनोरंजक बनाएंगे। पर्यटन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भी पूरी तरीके से कुंभ 2019 को बड़ा बनाने के लिए सारी चीजों पर नजर बनाए रखे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को भी पूरा ध्यान में रखा गया है।विदेशी दूतावासों से भी संपर्क कर रहे हैं जिनको हम सारी तैयारियां के बाद सारी व्यवस्थाओं से भी परिचित कराएंगे। हम प्रयास में भी हैं कि विदेश से भी बड़ी संख्या में लोग आए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)