पढ़ाई के बजाय फेसबुक, इंस्टाग्राम पर बिजी हैं दस साल की उम्र के बच्चे
कोरोना काल में पढ़ाई क्या ऑनलाइन हुई, बच्चे सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की स्टडी बताती है कि देश में 10 साल की उम्र के 37.8 फीसदी बच्चों ने फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाया है। इसी उम्र के 24.3 फीसदी बच्चे इंस्टाग्राम पर सक्रिय हैं। जबकि यह विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा निर्धारित मानदंडों के विपरीत है।
एनसीपीआर ने किया अध्ययन-
कोरोना काल में स्कूल बंद होने के बाद बच्चों की क्लास ऑनलाइन चलने लगी। पैरंटस को इसके लिए बच्चों के हाथ में स्मार्टफोन, लैपटाप देना पड़ा। बच्चों के स्मार्टफोन और इंटरनेट के यूज को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) एक अध्ययन किया है।
इसमें पता चला कि देश में 10 साल से कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं जबकि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अकाउंट खोलने के लिए न्यूनतम आयु 13 साल निर्धारित है।
फेसबुक पर हैं ज्यादा बच्चे-
एनसीपीसीआर के अध्ययन में पता चला कि 10 साल की उम्र के बहुत ज्यादा बच्चे सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। 10 साल की उम्र के करीब 37.8 फीसदी बच्चों का फेसबुक अकाउंट है। इसी उम्र के 24.3 फीसदी बच्चे इंस्टाग्राम पर सक्रिय हैं।
अध्ययन में यह बात भी सामने आई है कि ज्यादातर बच्चे अपने माता-पिता के मोबाइल फोन के जरिए सोशल मीडिया और इंटरनेट तक पहुंच रहे हैं। बता दें कि इस अध्ययन में कुल 5,811 लोग प्रतिभागी शामिल थे। इनमें 3,491 बच्चे, 1534 अभिभावक, 786 शिक्षक और 60 स्कूल थे।
बच्चों के लिए सब अच्छा नहीं सोशल मीडिया पर
सर्वे में पाया गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई तरह के एसे कंटेंट भी होते हैं जो बच्चों के लिए उपयुक्त नहीं होते हैं। इनमें से कुछ कंटेंट हिंसक या अश्लील से लेकर ऑनलाइन दुर्व्यवहार और बच्चों को डराने-धमकाने से संबंधित भी अध्ययन के मुताबिक, जहां 29.7 फीसदी बच्चों को लगता है कि महामारी का बहुत नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। वहीं 43.7 फीसदी का मानना है कि इससे उनकी शिक्षा पर बहुत कम नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन पढ़ाई से पैदा हो रही कई तरह की समस्याएं, बेहतर तरीके की तलाश जारी
यह भी पढ़ें: शौचालय नहीं तो बंदूक का लाइसेंस, पासपोर्ट नहीं!
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]