टेलीग्राम के सीईओ फ्रांस में गिरफ्तार, जानें वजह ?
विश्व के लोकप्रिय मैसेजिंग एप में से एक टेलीग्राम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. इसमें टेलीग्राम के अरबपति संस्थापक और सीईओ पावेल डुरोव को बीती शनिवार की शाम पेरिस के एयरपोर्ट से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 39 वर्षीय डुरोव अजरबैजान की राजधानी बाकू से पेरिस पहुंचे थे, जहां उन्हें एयरपोर्ट पर ही फ्रांस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, टेलीग्राम से जुड़े कुछ कथित अपराधों के चलते पावेल डुरोव को हिरासत में लिया गया था,.वहीं आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है.
क्यों हुई गिरफ्तारी
फ्रांस में नाबालिगों के खिलाफ हिंसा को रोकने वाली संस्था OFMIN ने धोखाधड़ी, ड्रग्स तस्करी, साइबर बुलिंग, संगठित अपराध और आतंकवाद को बढ़ावा देने सहित कथित अपराधों की प्रारंभिक जांच में डुरोव को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. साथ ही डुरोव पर प्लेटफॉर्म के आपराधिक उपयोग को रोकने में विफल रहने का शक है. जांचकर्ताओं में से एक अधिकारी ने कहा है कि टेलीग्राम पर बहुत गड़बड़ी चल रही है.’ वे हैरान थे कि डुरोव यह जानते हुए भी पेरिस आया जबकि वह जानता था कि वह यहां वॉन्टेंड है और उसे गिरफ्तार किया जा सकता है.
फिलहाल,इस मामले को लेकर टेलीग्राम की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है. वहीं फ्रांस के गृह मंत्रालय और पुलिस ने भी इस मामले पर कुछ नहीं कहा है. साथ ही रूस विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह स्थिति को स्पष्ट करने के लिए कदम उठा रहा है. हालांकि, साथ ही यह सवाल भी किया कि क्या पश्चिमी गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) ड्यूरोव की रिहाई की मांग करेंगे.
Also Read: बड़ी मुसीबत में डाल सकता है एक फोन कॉल, TRAI ने जारी की एडवाइजरी…
कौन है पावेल डुरोव ?
39 वर्षीय पावेल डुरोव का जन्म रूस में हुआ था. डुरोव मैसेजिंग एप टेलीग्राम का संस्थापक और मालिक हैं. बता दें कि इस ऐप का इस्तेमाल मुफ्त में किया जाता है. इस ऐप का कंप्टीशन व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टिकटॉक और वीचैट जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हैं. यह मंच एक साल में एक अरब सक्रिय मासिक उपयोगकर्ताओं को पार करना चाहता है. वहीं टेलीग्राम रूस, यूक्रेन और पूर्व सोवियत संघ के गणराज्यों में टेलीग्राम का सबसे अधिक उपयोग होता है. रूस-यूक्रेन युद्ध का एक महत्वपूर्ण स्रोत बन गया है. मास्को और कीव के अधिकारियों ने इसका उपयोग किया है. इस एप को कुछ विश्लेषकों ने वर्चुअल युद्धक्षेत्र कहा है.