‘महिला सुरक्षा शाखा’ करेगी बेटियों की रक्षा
अक्सर आपने देखा होगा कि पब्लिक प्लेस यानी कि सार्वजानिक स्थानों पर सबसे ज्यादा महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़खानी की वारदातें होती हैं। वैसे तो ऐसे स्थानों पर पुलिस भी तैनात रहती है, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं होता। इसी के चलते तेलंगना सरकार ने एक ऐसा कदम उठाया है जिसके बाद लड़कियों को सार्वजनिक स्थानों पर जाने से डर नहीं लगेगा।
पुलिस महानिरीक्षक करेंगी इस शाखा की अगुवाई
आपको बता दें कि आये दिन सरकार लड़कियों की सुरक्षा के लिए कोई न कोई योजना निकालती रहती है ताकि, महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों पर लगाम लगाई जा सके। इसी सिलसिले में तेलंगाना सरकार महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने की मंशा से ‘महिला सुरक्षा शाखा’ स्थापित कर उसे बढ़ाने की योजना बना रही है। इस शाखा की अगुवाई पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था एवं महिला सुरक्षा प्रभारी) स्वाति लाकड़ा करेंगी।
Also Read : पुलिस की लापरवाही से लुट गई बेटी की आबरु
महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए तेलंगाना सरकार ने ‘महिला सुरक्षा शाखा’ बनाने की योजना बनाई है। इसके साथ ही ‘सी टीमों’ की संख्या बढ़ेंगीं। हैदराबाद में 24 अक्तूबर, 2014 को ‘सी टीम’ की शुरूआत की गई थी। इस टीम को छेड़खानी करने वालों और पीछा करने वाले से सख्ती से निबटने, समाज में महिलाओं को सुरक्षा देने और उनके अंदर विश्वास पैदा करने की जिम्मेदारी दी गई है।
सार्वजनिक स्थानों पर रुकेगा उत्पीड़न
राज्य सरकार ने इस अवधारणा का सभी जिलों में विस्तार किया है और ये भी सुनिश्चित किया है कि ये प्रक्रिया ठीक तरह से काम करे। पुलिस महानिदेशक कार्यालय से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है, ‘‘तेलंगाना सरकार सभी जगहों पर महिलाओं को सुरक्षा देने को बहुत इच्छुक है और उसने सार्वजनिक स्थलों पर उत्पीड़न रोकने के लिए ‘सी टीम’ शुरू की है।