Tech News: अब ब्रेसलेट की जगह पहन सकेंगे फोन, यहां देखें हैरान कर देने लुक
Tech News: अपने इनोवेशन के लिए जानी जाने वाली चीन की स्मार्टफोन की कंपनी Motorola एक बार फिर एक नया इनोवेशन करने जा रही है. ऐसे में कंपनी अपने यूजर्स के लिए नया डिवाइस लांच करने जा रही है. इसके तहत मोटोरोला एक ऐसा स्मार्टफोन लेकर आ रही है जिसे न सिर्फ आप अपनी पॉकेट में डाल सकेंगे बल्कि उसे आप अपनी कलाई पर घड़ी या ब्रेसलेट की तरह भी बांध पाएंगे. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान मोटोरोला ने एक नया बेंड फोन दिखाया है जो आपकी कलाई पर फिट होगा.
इवेंट में मोटोरोला ने दिखाया नया इनोवेशन
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट के दौरान मोटोरोला ने अपना अद्भुत इनोवेशन का प्रदर्शन किया है. इवेंट में मोटोरोला के एक प्रतिनिधि ने दिखाया कि कैसे एक फोन कलाई के चारों ओर रैप हो सकता है या मेज पर खड़े होने के लिए कई तरह से झुक सकता है. फोन को कलाई के चारों ओर लपेटने से जानकारी का प्रदर्शन बदल जाता है. Apps उदाहरण के लिए स्क्रीन के ऊपर दिखाई देते हैं. मोटोरोला प्रतिनिधि ने कहा कि फोन को मोड़ने का तंत्र ह्यूमन स्पाइन की तरह है.
Motorola's Bendable/Rollable Phone concept is literally a wearable smartphone.
I honestly think it is too impractical and I can't see it being used as a mainstream device, even though it is good just as a proof of concept.
From:https://t.co/GyCiUSuHWc pic.twitter.com/WIy2BeXOm7
— Alvin (@sondesix) February 26, 2024
Also Read: Chrome यूजर्स के लिए खतरे की घंटी हो सकता है मालवेयर, जाने कैसे ?
कब तक लांच हो सकता है हैरान करने वाला फोन?
Adaptive Display ऊपरी आधे को ऊपर की ओर मोड़ सकता है. इससे घुमावदार 4.6-इंच डिस्प्ले बनता है, जो सोशल मीडिया फ़ीड या वीडियो कॉल को स्क्रॉल करने के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है. डिजाइन: आपको फोन के पीछे कपड़े का एलीमेंट मिलता है, जिससे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे व्यापार बेहतर ग्राहक अनुभव दे सकेगा. अब यह देखना होगा कि कंपनी कब इस फोन को बेच सकती है. बता दें कि, 2016 में कंपनी ने रिस्ट फोन नामक हाथ में पहने वाला उत्पाद पेश किया था. लेकिन उसके बाद डिवाइस को कोई डेटा नहीं दिया गया था. किंतु मोबाइल कांग्रेस ने फोन को फिर से प्रदर्शित किया है.