लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची इंडिया और वेस्टइंडीज़ टीम, मेयर ने किया स्वागत
27 साल बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सरजमीं पर कल यानी मंगलवार को भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच टी-20 मैच खेला जाएगा। इसके लिए भारत और वेस्टइंडीज़ की टीमें लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंच चुकी हैं। दोनों टीमों के स्वागत के लिए मेयर संयुक्ता भाटिया समेत नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद हैं।
दीवाली के पटाखों में होगा जीत का जश्न
यहां से दोनों टीमें ताज होटल जाएंगी और वही रुकेंगी। आपको बता दें कि कल भारत और वेस्टडींज टीम के बीच टी-20 मैच खेला जाएगा। इसके लिए प्रशासन और सरकार ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। खिलाड़ियों को देखने के लिए भारी भीड़ एकत्र हो चुकी है।
टी-20 सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा
इसके लिए पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। टीम इंडिया और मेहमान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच फटाफट क्रिकेट यानी टी-20 सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा। कोलकाता में खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियन कैरेबियाई टीम को 5 विकेट से मात दी।
चला आ रहा लखनऊ का सूखा भी खत्म हो जाएगा
ऐसे में भारतीय टीम लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वेस्टइंडीज को मात देकर प्रशंसकों को एक दिन पहले ही दीपावली मनाने का मौका देने की कोशिश करेगी। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी का पिछले लगभग ढाई दशक से चला आ रहा लखनऊ का सूखा भी खत्म हो जाएगा।
लखनऊ में आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच जनवरी 1994 में भारत और श्रीलंका के बीच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में टेस्ट के रूप में खेला गया था। इसके बाद सारे अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल मैच कानपुर में आयोजित किए गए। अत्याधुनिक इकाना स्टेडियम में मैच देखने के लिए दर्शकों में खासा उत्साह है। स्टेडियम की क्षमता 50 हजार है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)