सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया तैयार, ऑस्ट्रेलिया से मिलेगी कड़ी चुनौती
T20 World Cup 2024: वर्ल्ड कप 2024 अब धीरे-धीरे अपने अंतिम चरण पर जा रहा है. आज टूर्नामेंट का 51वां मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. यह मैच आज ग्रॉस आइलेट के डैरन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. सेमीफइनल में पहुंचाने की लिए आज का मैच दोनों टीमों की लिए काफी अहम है. हालांकि इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. बता दे कि टीम इंडिया सुपर-8 के अपने पिछले मैचों में अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हराया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम को अपने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान से करारी हार का सामना करना पड़ा
अंक तालिका में भारत और ऑस्ट्रेलिया…
बता दें कि टी-20 विश्वकप की सुपर-8 में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच आखिरी मुकाबला है. जहां भारत 4 अंकों की साथ पहले नंबर पर जबकि ऑस्ट्रेलिया 2 अंकों की साथ दूसरे नंबर पर है. हालांकि अभी तक भारत ने सुपर- 8 में दो मुकाबले खेले है और दोनों ही जीते है.
मैदान का रिकॉर्ड…
बता दें कि इस मैदान में अभी तक कुल 21 टी- 20 की मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 11 बार पहली बार बल्लेबाजी करने वाली टीम जबकि 10 बार लक्ष्य का पीक्षा करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड …
गौरतलब है कि टी-20 की इतिहास में भारत हमेशा ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ा है. इतना ही नहीं अब तक कुल खेले गए 31 मुकाबलों में उसने 19 बार कंगारुओं को हराया जबकि महज 11 बार ही भारत पर ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है. वहीं इतने मैचों में एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना कुल 5 बार हुआ है, जिसमें से भारतीय टीम ने 3 मैच अपने नाम की, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैच में जीत हासिल की है.
सेमीफाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका, 10 साल बाद रचा इतिहास…
भारत-ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन …
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), वॉर्नर, ट्रैविस हेड,ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, एडम जैम्पा, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, और जोश हेजलवुड.