टीम इंडिया ने रचा कीर्तिमान, तीनों फॉर्मेट की बानी नंबर-1 टीम
भारतीय क्रिकेट टीम क्रिकेट के तीनो प्रारूपों में नंबर-1 बन के इतिहास रच दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अपना पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया था जिसके बाद टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 की कुर्सी हासिल कर ली है। इस साल 2023 में भारत ने एक भी सीरीज नहीं हारी है। पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज जीती। फिर न्यूजीलैंड को भी दाेनों सीरीज में मात दी थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 19 फरवरी से दिल्ली में होना है. भारतीय टीम पहले से वनडे और टी20 रैंकिंग में टॉप पर काबिज है।
India topple Australia to become no.1 Test team, becoming the number one team in all formats of Cricket.
(File photo) pic.twitter.com/WW39YUxOz0
— ANI (@ANI) February 15, 2023
टीम इंडिया की बात करें तो अभी टी20 टीम की कप्तान हार्दिक पंड्या के पास जबकि वनडे व टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा के पास है। आईसीसी ने बुधवार को रैंकिंग जारी की। ऑस्ट्रेलिया की टीम 111 रेटिंग अंक के साथ पहले से दूसरे नंबर पर आ गई है। पिछले दिनों उसने घर पर साउथ अफ्रीका को मात दी थी। इंग्लैंड 106 अंक के साथ तीसरे, न्यूजीलैंड 100 अंक के साथ चौथे जबकि साउथ अफ्रीका 85 रेटिंग अंक के साथ 5वें नंबर पर है।
अन्य टीमों की पोजीशन…
आईसीसी रैंकिंग की अन्य टीमों की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम 79 अंक के साथ छठे, पाकिस्तान की टीम 77 अंक के साथ 7वें, श्रीलंका 76 अंक के साथ 8वें, बांग्लादेश 46 अंक के साथ 9वें और जिम्बाब्वे 25 अंक के साथ सबसे अंतिम 10वें पायदान पर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा है। टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले जबकि भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है।
बता दें कि भारत से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट टेस्ट, वनडे और ट्वेंटी-20 में एक ही समय में नंबर एक बनने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। साउथ अफ्रीका ने मंगलवार को साउथम्पटन में दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 80 रन से हराकर यह उपलब्धि हासिल की।
Also Read: साहिल के घर जा पहुंचे निक्की के पिता, लेकिन ना जान पाए सच, चार दिन बाद पैरों तले खिसकी जमीन