INDvsBAN : टॉस जीत कर भारत ने चुना गेंदबाजी, ये है वजह

0

एशिया कप के फाइनल में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित(Rohit) शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतने की वजह बताई।

उन्होंने कहा, “हमारी टीम इससे पहले पूरे टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी कर मैच जीते हैं। बोर्ड्स पर रन बनाना अहम है, लेकिन हमने टूर्नामेंट में पहले फील्डिंग कर काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि हमें बदलाव करने की जरूरत है। हमारी गेंदबाजी काफी शानदार रही है. अब केवल एक ही कदम बचा है।

पिछले मैचों में बढ़िया प्रदर्शन के लिए लड़कों को श्रेय जाता है

बांग्लादेश इस मैच में पांच गेंदबाजों के साथ उतर रही है. टीम में एक ही बदलाव है मोमिनुल की जगह नजमुल इस्लाम खेल रहे हैं। टीम के कप्तान मशरेफी मुर्तजा ने टॉस हारने के बाद कहा, “पिछले मैचों में बढ़िया प्रदर्शन के लिए लड़कों को श्रेय जाता है। आज एक और बड़ा मैच है, लेकिन हमें दबाव हटाना होगा, जमकर खेलना होगा और आखिरी गेंद तक लड़ना होगा। उनके (भारत) के बेस्ट टीम होने की वजहें हैं। हमारे पास बड़ा मौका है लेकिन फाइनल में हमेशा दबाव होता है, इसलिए हम मैदान में जाकर खेलेंगे और जीत की उम्मीद करेंगे।

किसी भी स्तर पर कम करके नहीं आंका जा सकता है

इस मुकाबले में कड़े टक्कर के होने की उम्मीद है। वैसे तो इस मैच में टीम इंडिया के ही हावी रहने की संभावना है, लेकिन बांग्लादेश को वैसे किसी भी स्तर पर कम करके नहीं आंका जा सकता है। बांग्लादेश ने बुधवार को कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद पाकिस्तानी टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

भारत के लिए राह आसान नहीं होने वाली है। अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली के बिना एशिया कप जीतना अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले बड़ी उपलब्धि होगी। यही नहीं इससे टीम का इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 1-4 से मिली हार का दर्द भी कम होगा। अच्छी शुरुआत पर काफी कुछ निर्भर करता है तथा रोहित (269 रन) और धवन (327 रन) ने टूर्नामेंट में अब तक अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है। मध्यक्रम भारत के लिए थोड़ा चिंता का विषय है।

बल्लेबाजी की कड़ी परीक्षा लेने में सक्षम हैं

बांग्लादेश का गेंदबाजी आक्रमण 50 ओवरों की क्रिकेट में काफी मजबूत है। यह पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में भी दिखाई भी दिया उसके तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन और मशरेफी मुर्तजा किसी भी तरह की बल्लेबाजी की कड़ी परीक्षा लेने में सक्षम हैं। बल्लेबाजी में टीम भरोसेमंद मुशफिकुर रहीम पर काफी निर्भर है जिन्होंने महमुदुल्लाह के साथ मिलकर टीम को कई बार संकट से बाहर निकाला है।

टीमें :

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडु, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह

बांग्लादेश:

बांग्लादेश: मसरेफी बिन मुर्तजा (कप्तान), मोहम्मद मिथुन, लिट्टन कुमार दास, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज , रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, सौम्या सरकार, इमुरूल कायेस, नजमुल इस्लाम साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More