अफ्रीफा दौरे के लिए टीम का ऐलान, किसके हाथ में कमान..
तीनों फॉर्मेट की टीम की घोषणा करने से पहले रोहित शर्मा को टी-20 टीम की कमान
स्पोर्ट्स डेस्क: विश्वकप के बाद स्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही घरेलू सीरीज के बाद भारत को अफ्रीका दौरे के लिए जाना है. इसके लिए आज टीम का एलान हो सकता है. बता दें की कल BCCI ने भारत के कोच राहुल द्रविड़ सहित पूरे टीम स्टाफ को विस्तार दे दिया है.अफ्रीका दौरे पर सबसे खास बात यह है की टीम की कमान किसके हाथों में होगी.
टीम कि पास 8 मुकाबले खेलने का मौका-
आपको बता दें की सबसे अहम् बात यह है कि टी-20 विश्वकप से पहले भारत कि पास केवल 8 मुकाबले खेलने का मौका है. कहा जा रहा है की इस बार भी टीम की कमान रोहित को दी जा सकती है. वहीँ, मीडिया रिपोर्ट्स कि अनुसार विराट कोहली ने अफ्रीका दौरे से पहले ही BCCI को सफ़ेद बॉल से होने वाले मुकाबलों से दूरी की बात कही है.
ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के शीर्ष अधिकारी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए गुरुवार को तीनों फॉर्मेट की टीम
की घोषणा करने से पहले रोहित शर्मा को टी-20 टीम की कमान सँभालने को लेकर तैयार करना चाहेंगे.
जानकारी कि मुताबिक, BCCI चीफ जय शाह आज चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकार से मिलेंगे और अफ्रीका में होने वाले तीनों फॉर्मेट कि अलावा विश्व कप कि बारे में भी चर्चा करेंगे. दरअसल, रोहित पहले ही कह चुके हैं कि वह इंटरनेशनल लेवल पर टी20 फॉर्मेट में नहीं खेलना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने जिस तरह से हाल में वनडे वर्ल्ड कप में प्रदर्शन किया है उससे BCCI चाहता है की वह आगामी होने वाले विश्व कप में खेले और टीम कि कमान संभालें.
हार्दिक की वापसी पर संशय-
BCCI सूत्रों से मिली जानकारी कि मुताबिक, यह सवाल है की यदि हार्दिक वापसी करते है तो उनका क्या होगा. वहीँ अगर रोहित- टी-20 की कमान सँभालने कि लिए तैयार हो जाते है तो वह विश्वकप तक टीम कि कप्तान बने रहेंगे और नहीं होते हैं तो अफ्रीका दौरे पर टीम की कमान सूर्य कुमार के हाथों में होगी.
AlSO READ: 7.4 करोड़ से बदलेगी बनारस के राही टूरिस्ट बंगलों की सूरत
राहुल और अय्यर की टेस्ट में वापसी-
साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए टेस्ट टीम का सवाल है तो राहुल और श्रेयस अय्यर कम बैक करेंगे. अजिंक्य रहाणे को बाहर किया
जा सकता है, वहीं चेतेश्वर पुजारा की वापसी की संभावना कम है. केएल राहुल अगर विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी संभालते हैं तो ऐसे में अंजक्यि रहाणे टेस्ट टीम में जगह बना पाएंगे. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट खेलने के इच्छुक हैं. मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के साथ तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा संभालने के लिए तैयार है. वहीं,रवींद्र जडेजा विदेश की परिस्थितियों में हमेशा की तरह फर्स्ट च्वाइस स्पिनर होंगे. उनके साथ देने के लिए रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल या कुलदीप यादव में किसी एक को चुना जा सकता है