टाटा टियागो ने किया 5 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार, खरीदने वालों की बनी फेवरेट…

0

इंडियन मार्केट में बजट और एंट्री लेवल कार की डिमांड हमेशा से रही है. इस सेग्मेंट में मारुति सुजुकी और हुंडई जैसे ब्रांड्स का दबदबा रहा है. लेकिन बीते कुछ सालों टाटा मोटर्स ने कई बेहतरीन मॉडलों को पेश कर इस सेग्मेंट में भी अपनी पकड़ मजबूत करनी शुरू कर दी है. टाटा मोटर्स ने आज घोषणा की है कम्पनी की मशहूर हैचबैक कार टियागो ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. कम्पनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स ने अब तक टियागो के 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है.जी हां, साल 2016 में लॉन्च हुई टियागो की बीते 7 साल में 5 लाख यूनिट बिक चुकी है. टाटा मोटर्स ने बताया है कि अंतिम एक लाख गाड़ियों की बिक्री महज 15 महीने में हुई है, जिससे पता चलता है कि यह ग्राहकों के बीच कितनी पॉपुलर है. टियागो पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक, तीनों तरह के ऑप्शन में उपलब्ध है।

कार खरीदने वालों की फेवरेट बनी टियागों…

इस माइलस्टोन को पार करने के बाद टाटा मोटर्स  पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के हेड-मार्केटिंग विनय पंत ने कहा. कि टियागो ने अपने लॉन्च के बाद से हमारी नई फॉरएवर रेंज की लोकप्रियता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसने समझदार ग्राहकों को अच्छी स्टाइलिंग, बेजोड़ सुरक्षा मानकों, अत्याधुनिक तकनीक की पेशकश करके लगातार अपेक्षाओं को पार किया है, जिससे हैच सेगमेंट के परिदृश्य को नया आकार दिया गया है. 5 लाख बिक्री के आंकड़े को पार करना टाटा मोटर्स की उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का एक शानदार प्रमाण है

वित्त वर्ष 71 प्रतिशत ग्राहकों ने की थी खरीददारी…

बता दे कि पिछले वित्त वर्ष में टियागो खरीदने वाले 71 प्रतिशत ग्राहकों ने इसे अपनी पहली कार के रूप में खरीदा था. टियागो की 60 फीसदी बिक्री शहरी बाजार में हुई है. और बाकी 40 प्रतिशत बिक्री ग्रामीण बाजार में हुई है. टाटा टियागो को मिडनाइट प्लम, डायटोना ग्रे, ओपल वाइट, अरिजोना ब्लू और फ्लेम रेड जैसे 5 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. टियागो पेट्रोल वेरिएंट में 242 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

टाटा टियागो के क्या है फीचर्स…

टाटा टियागो के इंजन-पावर और फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है और यह सीएनजी ऑप्शन में भी है. 5 स्पीड मैनुअल के साथ ही 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस टियागो के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स की माइलेज 19.01kmpl तक और पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की माइलेज 19kmpl तक की है. टियागो सीएनजी की माइलेज 26.49km/kg तक की है. टियागो ईवी में 19.2 KWh तक की बैटरी लगी है. और इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 250 km तक की रेंज हासिल कर सकते हैं टियागो ईवी में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

तीन विकल्पों साथ किया जा रहा सेल… 

बता दे कि टाटा टियागो को तीन पावरट्रेन विकल्पों. इलेक्ट्रिक, सीएनजी और पेट्रोल के साथ सेल किया जा रहा है. इसके पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होते हैं. जो 84 बीएचपी की अधिकतम पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 5-स्पीड एएमटी से जोड़ा गया है. इसके सीएनजी पावरट्रेन में केवल मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. सीएनजी मोड में इसका पावर घटकर आउटपुट 72 बीएचपी और 95 एनएम तक कम हो जाता है।

क्या है टियागो कार का दाम …

टाटा टियागो के पेट्रोल वेरिएंट्स की एक्स शोरूम प्राइस 5.60 लाख रुपये से लेकर 7.76 लाख रुपये तक है. वहीं, टियागो सीएनजी की एक्स शोरूम प्राइस 6.50 लाख रुपये से लेकर 8.11 लाख रुपये तक है. टियागो ईवी की एक्स शोरूम प्राइस 8.69 लाख रुपये से लेकर 12.04 लाख रुपये तक है. टाटा टियागो लुक और फीचर्स के मामले में भी अच्छी है।

टाटा टियागो ईवी की हिस्सेदारी…

बता दे कि टाटा टियागो ईवी भी देश में कई लोगों के पास है. 5 लाख का आंकड़ा पार करने के लिए इसने भी अच्छा योगदान दिया है. इसे दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया गया है. इसके एक वेरिएंट को 19.2 kWh की बैटरी और 250 किमी की ड्राइविंग रेंज के साथ पेश किया जाता है, जबकि दूसरा वेरिएंट 24 kWh की बैटरी और 315 किमी की ड्राइविंग रेंज के साथ उपलब्ध है. इसके छोटे बैटरी पैक में 45 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर है. जो 110 एनएम उत्पन्न करती है. ये 6.2 सेकंड में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. फिर बड़ा बैटरी पैक है जिसमें 55 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है. जो 114 एनएम उत्पन्न करती है और ये 5.7 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

read also- अब भारत के बाहर ज़ांज़ीबार में खुलेगा मद्रास IIT, अक्टूबर में होगा लॉन्च

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More