भारत भर में व्यावसायिक वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल वाहनों के दामों में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है. आने वाली एक जुलाई से कंपनी के विभिन्न कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 1.5 से 2.5 प्रतिशत तक का इजाफा किया जाएगा.
कंपनी ने आधिकारिक मीडिया विज्ञप्ति में बताया है कि व्यक्तिगत मॉडल और वैरिएंट के आधार पर कीमतों में बढ़ोतरी होगी. बयान के मुताबिक कंपनी उत्पादन के विभिन्न स्तरों पर इनपुट लागत का एक बड़ा हिस्सा खुद ही वहन करने के लिए कई उपाय कर रही है.
मगर, अब ओवरऑल इनपुट लागतों में हुई तेज बढ़ोतरी के कारण वाहनों का मूल्य बढ़ाना जरूरी हो गया है. कंपनी ने न्यूनतम मूल्य बढ़ोतरी के जरिए अपनी इनपुट लागत को संतुलित करने का प्रयास किया है.