UP में प्रशासनिक फेरबदल ! कई IPS अफसरों का हुआ तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट
यूपी में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। 2 IPS अफसरों के तबादले किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में चुनाव के 6 महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात पुलिस अफसरों समेत अन्य अफसरों के भी ट्रांसफर किए जा रहे हैं।
IPS दीक्षा शर्मा गाजियाबाद की अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) बनीं। IPS तनुजा श्रीवास्तव एडीजी ट्रेनिंग बनीं हैं।
एडीजी लोक शिकायत से एडीजी ट्रेनिंग के पद पर तनूजा श्रीवास्तव को तैनात किया गया है।
वहीं मुजफ्फरनगर जिले से गाजियाबाद जिले में अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) के पद पर ट्रेनी आईपीएस दीक्षा शर्मा को तैनात किया गया है।
तबादले की वजह किसान आंदोलन
बीते दिनों मुजफ्फरनगर जिले में किसान आंदोलन के दौरान जिले में तनाव बढ़ गया। सूत्र बताते हैं कि इसी वजह से 2017 बैच की ट्रेनी आईपीएस दीक्षा शर्मा को वहां से हटाकर गाजियाबाद जिले में तैनात किया गया है।
हाल ही में एडीजी के पद पर प्रमोद हुई 1990 बैच की आईपीएस तनूजा श्रीवास्तव को लोक शिकायत प्रकोष्ठ डीजीपी मुख्यालय से एडीजी ट्रेनिंग के पद पर तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें: पुलिस विभाग में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 120 उप निरीक्षक हुए इधर से उधर, देखें लिस्ट
यह भी पढ़ें: UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल ! 10 IPS अफसरों का हुआ तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट