अम्मा कैंटीन और सीमेंट के बाद अब अम्मा स्कूटर
तमिलनाडु में जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे लोकलुभावन योजनाओं की घोषणाएं शुरू हो रही हैं। दिवगंत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के 70वें जन्मदिन (24 फरवरी) पर तमिलनाडु सरकार ‘अम्मा स्कूटर’ योजना शुरू कर रही है।
also read : भाजपा विधायक के बिगड़े बोल…खूब बच्चें पैदा करे हिंदू भाई
इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। इस योजना के तहत स्कूटर खरीदने वाली महिलाओं को सब्सिडी दी जाएगी।इस योजना का लाभ केवल महिलाओं को मिलेगा। एक परिवार से केवल एक महिला को 125 क्यूबिक तक की क्षमता का स्कूटर खरीदने पर 50 पर्सेंट कीमत या 25,000 रुपये सब्सिडी के रूप में दिए जाएंगे। इसमें भी प्राथमिकता उस परिवार को दी जाएगी, जिसमें घर महिला चला रही हों, विधवा हों, दिव्यांग हों या भी ट्रांसजेंडर हों।
इन योजनाओं पर बड़ी रकम खर्च
बता दें कि तमिलनाडु में इस तरह की फ्री सामान देने वाले कई सारी योजनाएं पहले भी चल रही हैं, जिसमें राज्य सरकार 15 से 20 हजार करोड़ रुपये तक हर साल खर्च करती है। इसमें अम्मा मिक्सर ऐंड ग्राइंडर्स योजना (7,755 करोड़), अम्मा विवाह योजना (4,332 करोड़), अम्मा लैपटॉप योजना (3,324 करोड़) और अम्मा साइकल्स (359 करोड़) जैसी योजनाएं एआईएडीएम के द्वारा शुरू की गई हैं। वहीं डीएमके ने भी कलर टीवी के लिए 3,384 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए थे।
NBT
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)