राम नगरी अयोध्या से तमिल मेहमान आज होंगे रूबरू
Ayodhya: काशी-तमिल समागम में शामिल युवा प्रतिनिधियों का दल भगवान राम की नगरी में अयोध्या पहुंचा हैं,जहां सभी का मान सम्मान के साथ स्वागत किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। स्वागत सत्कार देखकर तमिल मेहमान अभिभूत नजर आए. इस दौरान तमिल मेहमानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प “एक भारत श्रेष्ठ भारत” को सराहनीय पहल बताया. उन्होंने कहा कि हम भगवान राम की नगरी को बहुत करीब से देख पाएंगे हमें बहुत खुशी हैं.आगामी 30 दिसंबर तक तमिल मेहमानों का दल अयोध्या पहुंचेगा। इस दौरान मेहमानों को राम नगरी की संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक प्रेक्षागृह में किया गया. जिसमें अयोध्या के स्थानीय कलाकारों ने भजन, लोकनृत्य, लोकगायन की प्रस्तुति दी. संगीतमय वातावरण में तमिल के युवा डेलिगेट्स अपने आप को नहीं रोक पाए और गीत की धुन पर उन्होंने भी अपनी प्रस्तुति दी. अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी की उपस्थिति में सभी मेहमानों का भव्य स्वागत किया गया.
आज अयोध्या भ्रमण
मेहमानों के दल कल श्रीराम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती स्थल और दीपोत्सव स्थल समेत अन्य मंदिरों का दर्शन पूजन करेगा.इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. स्वागत से अभिभूत मेहमानों ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि हम आज अयोध्या पहुंचे हैं और रामलला के दर्शन करेंगे.
तमिल मेहमानों ने की सराहना
इस दौरान तमिल मेहमानों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहनीय पहल है इसी सराहनीय पहल से यह संभव हो पाया कि हम भगवान राम की नगरी को बहुत करीब से देख पाएंगे. इस दौरान मेहमानों को राम नगरी की संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा.