तालिबान भले ही पूरी दुनिया के सामने अपने आप को उदारवादी दिखाने की कोशिश में लगा हो लेकिन उसकी हरकतें लगातार उसके झूठ की पोल खोल रही है।
इसके साथ ही महिलाओं को लेकर भी तालिबान के दावे गलत निकल रहे हैं। तालिबानियों ने लड़कियों की पढ़ाई पर अंकुश और प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया गया है।
तस्वीर ने खोली तालिबानी दावों की पोल-
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें देखा जा सकता है कि क्लासरूम में एक ओर लड़कियां बैठी हैं और दूसरी तरफ लड़के।
दोनों के बीच में पर्दा लगा हुआ है ताकि वे आपस में घुल-मिल न सकें। दावा किया जा रहा है कि तस्वीर काबुल की एक यूनिवर्सिटी की है।
Trending in #Afghanistan: the beginning of the academic school year. (Ibn Sina University – #Kabul). pic.twitter.com/PiBtixLvtw
— Majd Khalifeh (@Majd_Khalifeh) September 6, 2021
अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा लेते ही तालिबान ने दावा किया था कि नई सरकार में महिलाओं और बच्चों को उनके अधिकार दिए जाएंगे।
लेकिन इन तस्वीरों ने तालिबानी दावों की पोल खोल दी है।
जारी किए नए नियम-
इससे पहले तालिबान के शिक्षा प्राधिकरण ने एक विस्तृत दस्तावेज जारी कर प्राइवेट और यूनिवर्सिटी के लिए नए नियमों की घोषणा की।
इन नियमों में बताया गया है कि लड़कियों और महिला छात्रों को किन नियमों का पालन करना होगा।
आदेश में कहा गया है कि महिला छात्रों को सिर्फ एक महिला टीचर की पढ़ाएगी। अगर ऐसा संभव नहीं है तो किसी ‘साफ चरित्र वाले’ बुजुर्ग टीचर को ही छात्राओं को पढ़ाने की अनुमति दी जाएगी।
आने-जाने के होंगे अलग-अलग रास्ते-
Before the new caretaker minister of higher education #Afghanistan which is yet to be announced by the #Taliban but before it, the girls and boys will be taught separately in schools, Colleges, and universities, classes for girls and boys in some universities are being separated. pic.twitter.com/oHtN0nIPYm
— Mister Sohaib (@MisterSohaib688) September 6, 2021
आदेश में कहा गया है कि परिसर में महिला और पुरुषों के आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्ते होंगे।
तालिबानी फरमान में कहा गया है कि महिलाओं को अपनी क्लास पुरुषों की तुलना में पांच मिनट पहले खत्म करनी होगी ताकि उन्हें बाहर घुलने-मिलने से रोका जा सके।
क्लास के बाद जब तक पुरुष बिल्डिंग से बाहर नहीं निकल जाते महिलाओं को अपनी क्लास में ही इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें: तालिबान के विरोध का आखिरी किला भी ढहा, पंजशीर पर भी कब्जे का दावा
यह भी पढ़ें: अफगान की कुर्सी के लिए बने जानी दुश्मन बने तालिबान और हक्कानी, चली ताबड़तोड़ गोलियां, मुल्ला बरादर घायल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)