यातायात पुलिस से गुलाब का फूल लेना पति को पड़ा भारी
हेलमेट जागरुकता अभियान के तहत गुलाब का फूल लेना एक पति को भारी पड़ गया। दरअसल यातायात पुलिस की ओर से हेलमेट के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान यातायात पुलिस की ओर से लोगों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट पहनने की हिदायत दी जा रही थी। एक महाशय को भी इसी अभियान के तहत गुलाब का फूल दिया गया। घर पहुंचते ही ये महाशय बीवी के शक का शिकार हो गए।
आम नागरिकों को सावधान कर रही है
दो- पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट का इस्तेमाल करना बेहद ही महत्वपुर्ण है। राजधानी लखनऊ में इन दिनों युपी पुलिस हेल्मेट को लेकर आम नागरिकों को सावधान कर रही है , जो हेल्मेट का उपयोग नहीं कर रहे है उन्हें सख्ती से हिदायत दी जा रही है जो लोग हेलमेट का उपयोग कर रहे है उन्हे गुलाब का फूल देकर सम्मानित भी कर रही है ।
Also Read : पुलिस ने 15 किलो सोने की तस्करी के आरोप में कांग्रेस नेता को दबोचा
पुलिस की इस पहल से कुछ लोगों को हल्की-फुल्की परेशानी भी हो रही है, हम बात कर रहे है सिकंदराबाग चौराहे पर हेल्मेट जागरूकता अभियान के तहत पुलिस ने एक शख्स को पुलिस ने गुलाब का फूल दिया, यह गुलाब का फूल लेकर अपने घर गए तो पत्नी के शक का शिकार हो गए। अपने पति के हाथ में फूल गुलाब का फूल देखकर पत्नी नाराज हो गई। लाख सफाई देने के बाद भी पत्नी ने अपनी पती की बात नहीं मानी। जिसके बाद पति अपनी पत्नी को सच्चाई बताने के लिए चौराहे-चौरहे इस अभियान की फोटो ढूंढता रहा।
जिसे पाकर यह साहब बहुत खुश हुए, हो भी क्यो ना?
टीएसआई प्रेमशंकर शाही ने एक फोटो को फेसबुक पर पोस्ट किया था, इस पोस्ट में यह लिखा था कि यह सज्जन कल मिले थे और आज हेल्मेट जागरूकता की फोटो मांग रहे है। बहुत तलाश करने पर फोटो मिल गई। जिसे पाकर यह साहब बहुत खुश हुए, हो भी क्यो ना?
हेल्मेट जागरूकता अभियान की फोटो मिलने के बाद से यह जनाब काफी खुश है, हो भी क्यो ना शायद इस फोटो की वजह से इनकी बीवी की सुलह हो जाए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)