इजरायल की तरह बांग्लादेश में उठाएं कदम – प्रवीण तोगड़िया

0

वाराणसी: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि देश में हिंदुओं की संख्या लगातार घटती जा रही है, जो चिंता का विषय है. वह वाराणसी में आज सोमवार को मीडिया से मुखातिब थे. उन्होंने कहा कि हर घर में तीन बच्चे होने जरूरी हो गया है. बांग्लादेश के मुद्दे पर डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि अब बांग्लादेश में जो हो रहा है, उसके लिए पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह को ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से मन व्यथित है. इजरायल की तरह हम लोगों को कदम उठाने होंगे.

उन्होंने कहा कि हम ऐसा चाहते हैं कि ऐसी स्थिति बने कि भारत बांग्लादेश और पाकिस्तान में जाकर ठोके. उन्होंने कहा कि मोदी, अमित शाह और राजनाथ आंख टेढ़ी करेंगे तो बांग्लादेश का निशान दुनिया से मिट जाएगा. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को यह नहीं भूलना चाहिए कि एक बार हमने ढाका में पाकिस्तान को मिटा दिया था. बांग्लादेश को मिटाने के लिए फिर से हमको आंख टेढ़ी ना करनी पड़े. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अब सर्जिकल स्ट्राइक का समय नहीं है. अब वर्टिकल स्ट्राइक का समय आ गया है. बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं को खत्म करने की साजिश की गई तो भारतीय सेवा को भेजा जाएगा और हिंदू बचेगा.

हिंदू हेल्पलाइन डॉट इन पर जाकर करें रजिस्ट्रेशन

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की ओर से महाकुंभ में शामिल होने के लिए जिसे अपना पंजीकरण करना है, वह हिंदू हेल्पलाइन डॉट इन पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है. उन्होंने कहा कि गाय को रोटी खिलाएं, मंदिर जाएं और कम से कम एक गरीब को शिक्षा स्वास्थ्य मुहैया कराएं. उन्होंने कहा कि भारत के हर गांव और शहर में शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ हिंदुओं द्वारा किया जाए. उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ हमारा संकल्प है कि हर घर में चले. प्रयाग में संत भी सेवा करते हैं और सरकार द्वारा भी सेवा की जाती है. हमारे संगठन द्वारा डेढ़ महीने तक एक करोड़ लोगों को भोजन करने की व्यवस्था की है. बातचीत दौरान उन्होंने कहा कि कुंभ हिंदुओं का है तो यहां पर हिंदू रहेंगे.

Also Read: वाराणसी: नक्खीघाट अंडर बाईपास चौड़ाई की मांग, सपाइयों ने रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन डीआरएम को सौपा

डॉ प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि प्रयागराज में जो महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है, उसमें अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी संयुक्त रूप से पूरी दुनिया से आने वाले एक करोड़ हिंदुओं की मदद करने के लिए तैयार हैं. जिसमें हम लाखों लोगों को चाय वितरित करेंगे. उसके अलावा संस्था की ओर से कंबल वितरण भी किया जाएगा. यही नहीं रोजाना आठ से 10 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था भी कराई जा रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More