टी-20 विश्वकप: सुपर ओवर में नामीबिया ने मारी बाजी, ओमान से मैच टाई
T20 World Cup: ICC मेंस विश्व कप 2024 का आगाज हो चुका है. विश्कप की शुरुआत से ही कुछ बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. विश्वकप के तीसरे मैच में आज नामीबिया ने ओमान को हरा दिया है. आज ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में ओमान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 109 रन बनाए. जवाब में नामीबिया ने भी 109 रन बनाकर मैच टाई कर दिया. इसके बाद सुपर ओवर का सहारा लिया गया जहाँ नामीबिया को जीत हासिल हुई.
विश्वकप में अब तक चार मुकाबले रहे टाई
गौरतलब है कि क्रिकेट इतिहास में अब तक टी-20 विश्वकप में केवल 4 मैच टाई रहे हैं लेकिन सिर्फ तीन ही मौकों पर सुपर ओवर के जरिये मैच का निर्णय निकला है. 2007 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सुपर में हुआ था जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी वहीँ, साल 2012 में कैंडी में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया मैच का नतीजा भी सुपर ओवर के जरिये निकला था जहाँ श्रीलंका को जीत मिली थी और उसी साल टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच हुआ, तब वेस्टइंडीज ने वो मुकाबला अपने नाम किया था.
ओमान ने दर्ज हुआ क्रिकेट इतिहास का रिकॉर्ड…
बता दें कि आज के मुकाबले में ओमान के नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. यह पहली बार हुआ है जब एक टीम के आधे से ज्यादा खिलाड़ी केवल एक ही तरीके से आउट हुए हों. इससे पहले टी 20 क्रिकेट के इतिहास में नहीं हुआ था कि किसी टीम में आधे से ज्यादा खिलाड़ी LBW हुए.
Varanasi: मोदी की रिकार्ड जीत या फिर रहेगी कसर, कल दोपहर तक नतीजे की उम्मीेद
रूबेन ट्रम्पेलमैन ने झटके 4 विकेट…
इस मुकाबले में नामीबिया के रूबेन ट्रम्पेलमैन ने पहले दो बॉल पर विकेट झटके और दोनों ही LBW थे. ओवर की पहली बॉल पर कश्यप प्रजापति को विकेट के आगे फंसाया और फिर अगली ही बॉल पर कप्तान आकिब इलियास को भी इसी तरह से आउट किया. कलीमुल्लाह को LBW से अपना तीसरी शिकार बनाया. ओमान के खिलाफ ट्रम्पेलमैन 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.