T20 World Cup: सुपर 8 में भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से आज, दिखेगा रोमांच…
T20 World Cup: T20 विश्वकप 2024 में आज सुपर 8 के मुकाबले में भारत का मुकाबला आज अफगानिस्तान से होगा जो काफी रोमांचक हो सकता है. यह मुकाबला आज भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से बारबाडोस के ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा और अफगानिस्तान की कमान रशीद खान के हाथों में होगी.
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकार्ड्स…
बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल 8 मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने अफगानिस्तान पर 7 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि अफगानिस्तान को 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इन दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है. अफगानिस्तान भारत के सामने अब तक एक भी बार जीत दर्ज नहीं कर पाई है.
बल्लेबाजों के लिए मुफीद है पिच…
बता दें कि यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद है. अभी तक जितने भी मुकाबले यहां खेले गए हैं किसी में भी बल्लेबाजों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच यहां खेले गए मुकाबले में 201 रन बने थे जो को इस मैदान में अभी तक उच्चतम स्कोर है. वहीं सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड ओमान के नाम है जिसकी टीम ने 109 रन बनाए थे.
तेज गेंदबाजों को मदद…
गौरतलब है कि इस मैदान में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है. यहां अभी तक खेले गए मुकाबलों में तेज गेंदबाजों ने 225 और स्पिनरों ने 120 विकट हासिल किए हैं जो रन रोकने में मदद करते हैं. इस मैदान में स्पिनरों की इकॉनमी रेट तेज गेंदबाजों से कम है.
पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद…
अगर इस मैदान में टॉस कि बात करें तो यहां जीतने के साथ पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद है. इसका कारण है कि यहां पहले बल्लेबाजी कर मैच जीतने वाली टीम का औसत ज्यादा है जबकि बाद में खेलने वाली टीम का जीत औसत कम है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैदान में टीमों ने 29 में 18 मुकाबले जीते हैं जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम महज 9 मुकाबले ही जीत सकी है.
पोस्ट ऑफिस के नाम पर स्कैमर कर रहे ठगी , सरकार ने जारी किया अलर्ट
भारतीय टीम…
रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन , शिवम् दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चहल , अर्शदीप, बुमराह और मो.सिराज.