T20 World Cup का आगाजः अमेरिका ने कनाड़ा को सात विकेट से हराया

0

आज रविवार से टी- 20 विश्व कप का आगाज हो चुका है. विश्वकप का पहला मैच आज अमेरिका और कनाडा के बीच खेला गया, जिसमे बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका ने कनाडा को हरा दिया है. अमेरिका ने यह मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया है. विश्व कप के पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की टीम ने 195 रन का लक्ष्य दिया. वहीं जवाब में अमेरिक ने 14 गेंद रहते इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.

T20 World Cup के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज

टेक्सास के डलास स्थित ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में अमेरिका ने कनाडा के खिलाफ पहले मैच के दौरान टी20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज किया है. आरोन जोन्‍स ने अपनी धमाकेदार पारी में कुल 10 छक्‍के लगाए हैं, इसके साथ ही वह अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वेस्‍टइंडीज के महान बल्‍लेबाज क्रिस गेल के बाद एक पारी में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले दूसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं.

जानें कौन है आरोन जोन्‍स…

आरोन जोन्स का जन्म न्यूयोर्क में 1994 में हुआ था वह वेस्टइंडीज के साथ खेलना चाहते थे, लेकिन वेस्टइंडीज़ के लिए क्रिकेट खेलने की उम्मीद में उन्होंने अपने सफर की शुरुआत 2016 में बारबाडोस के लिए लिस्ट ए में डेब्यू किया. फिर अगले साल यानी 2017 में जोन्स ने बारबाडोस के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. जोन्स ने वेस्टइंडीज़ के शाई होप और जेसन होल्डर के साथ और निकोलस पूरन के खिलाफ काफी क्रिकेट खेला. लेकिन बाद में उन्होंने 2018 से अमेरिका के लिए खेलना शुरू किया और उन्होंने 2019 में अमेरिका के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. इसके बाद वे टीम के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले बल्लेबाज़ बन गए और अब टी20 वर्ल्ड कप के बड़े मैच में उन्होंने अपना जलवा बिखेर दिया.

टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे सफल रन चेज…

230 इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका वानखेड़े 2016
206 दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज जोबर्ग 2007
195 यूएसए बनाम कनाडा डलास 2024’
193 वेस्टइंडीज बनाम भारत वानखेड़े 2016
192 ऑस्ट्रेलिया बनाम पाक ग्रोस आइलेट 2010

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज करेंगे सरेंडर, जाएंगे तिहाड़ जेल

टी20 वर्ल्‍ड कप की एक पारी में बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक छक्के

11 क्रिस गेल बनाम इंग्लैंड वानखेड़े 2016
10 क्रिस गेल बनाम एसए जोबर्ग 2007
10 ए जोन्स बनाम कैन डलास 2024 ’
8 आर रोसोउ बनाम बैन सिडनी 2022

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More