T20 World Cup 2024: भारत ने दोहराया इतिहास, पाकिस्तान को फिर दी मात
नई दिल्ली: न्यूयॉर्क में खेले जा रहे T20 विश्वकप में कल भारत ने पाकिस्तान को महामुकाबले ने एक बार फिर 6 रन से मात दे दी है. दोनों टीमों के बीच टी-20 और विश्वकप में 16वीं भिड़ंत थी जिसमें भारत ने एक बार फिर विजय हासिल की है. अब तक भारत और पाक के बीच खेले गए 16 मुकाबले में भारत ने 15 में जीत हासिल की है.
2021 में पाक ने भारत को दी थी मात…
बता दें कि पाकिस्तान ने वर्ष 2021 में खेले गए T20 विश्वकप में भारत को हराने में कामयाब हुई थी. वहीँ कल के मुकाबले में पाकिस्तान के पास अपना रिकॉर्ड सुधारने का मौका था. लेकिन भारत के तेज गेंदबाजों ने पाकिस्तान के अरमानों में पानी फेर दिया.
आखिरी ओवर चला मुकाबला…
गौरतलब है कि यह पहला मौका था जब भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ इतना छोटा स्कोर बनाया हो और भारत ने उसे भी जीत लिया हो. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रहे और भारत को जल्दी दो झटके विराट और रोहित के रूप में दिए लेकिन, पंत की बेहतरीन पारी के बदौलत भारतीय टीम 119 रन बनाने में सफल रही और यह भी एक रिकार्ड दर्ज हुआ कि भारत इससे पहले कभी पाक के खिलाफ आल आउट नहीं हुआ था.
जसप्रीत बुमराह ((3/14)) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने काउंटर अटैक किया और पाकिस्तान को 6 रन पहले ही रोक लिया. पाकिस्तान टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन ही बना सकी. बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन पर 3 विकेट लिया और पड़ोसी देश के बल्लेबाजों को पानी पिला दिया.
रिज़वान की विकेट बनी टर्निंट प्वाइंट
भारत के पास नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में आयरलैंड के ख़िलाफ़ एक मैच खेलने का अनुभव था लेकिन पाकिस्तान के लिए ये पिच एकदम नई थी. इसके बावजूद पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों की शुरुआत यहां बेहतर रही. ख़ासतौर पर सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने एक छोर पर पारी को संभाले रखा.लेकिन 15 वें ओवर में उनका बुमराह की गेंद पर आउट होना पाकिस्तान और भारत दोनों के लिए टर्निंग प्वाइंट बना.
पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में इन मंत्रियों का पत्ता कटा
भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो…
बता दें कि भारतीय टीम का 119 रन में आल आउट हो जाना और 20 ओवर पूरे न खेल पाना. यह टीम की वो खामियां है जिन्हें विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में दरकिनार नहीं किया जा सका. भारत की सलामी जोड़ी के रूप में जब रोहित और विराट मैदान में उतरे तो सब की निगाहें इन दोनों बल्लेबाजों पर टिकी थी. लेकिन पाकिस्तान की पेस बैटरी के आगे दोनों बल्लेबाज ज्यादा समय तक टिक नहीं सके और 19 रन के भीतर आउट होकर पवेलियन चले गए.