बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 टीम का एलान, रफ़्तार के सरताज की हुई इंट्री…

IPL 2024 के मयंक यादव की हुई इंट्री

0

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश की खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद होने वाले तीन टी- 20 मैचों की सीरीज की लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है. इस सीरीज में सूर्य को जिम्मेदारी दी गई है जबकि हार्दिक पांड्या की मौजूदगी के बाद भी टीम में किसी को उपकप्तान नहीं बनाया गया है. टी-20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे ऋषभ पंत का नाम भी गायब है जबकि आईपीएल में 157 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मयंक यादव की इंट्री हुई है.

तीन तिकड़ी के साथ मैदान में भारत ….

गौरतलब है कि यह पहला मौका है जब भारत किसी टीम की खिलाफ टीम में तीन तिकड़ी के साथ मैदान में उतर रहा है. खास बात यह है की इस बार के टीम सेलेक्शन में भारतीय टीम में तीन स्पिनर, तीन पेसर्स और तीन आलराउंडर शामिल किए गए हैं. टीम में रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर स्पिनर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और नए चेहरे मयंक यादव को पेसर और हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और नीतिश कुमार रेड्डी को आल राउंडर के हैसियत से शामिल किया गया है.

पंत को दिखाया बाहर का रास्ता…

इस टीम में टी-20 विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे ऋषभ पंत को बाहर का रास्ता दिखाया गया है जबकि उनकी जगह जितेश सिंह और संजू सैमसन को मौका दिया गया है. कहा जा रहा है कि टेस्ट सीरीज की चलते पंत को आराम दिया गया है. लेकिन इन सब के बीच संजू और जितेश को खुद साबित करने का मौका है.

तीन टी-20 का शेड्यूल…

भारत बनाम बांग्लादेश- पहला टी-20, 6 अक्टूबर, ग्वालियर
भारत बनाम बांग्लादेश- दूसरा टी-20, 9 अक्टूबर, दिल्ली
भारत बनाम बांग्लादेश- तीसरा टी-20, 12 अक्टूबर, हैदराबाद

ALSO READ : राहुल गांधी पर अमित शाह का हमला, कहा- वह झूठ बोलने की मशीन…

IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़े है मयंक यादव

बात दें कि, PL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेले मयंक यादव को भी डेब्यू का मौका मिला है. मयंक ने आईपीएल के हालिया सीजन में निरंतर 150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सनसनी मचा दी थी. अभिषेक शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था, लेकिन उससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने शतक ठोक कर टीम इंडिया में धमाकेदार इंट्री ली थी.

ALSO READ: आईफा में शाहरूख, ऐश्वर्या और रानी का दिखा जलवा, जानें किसने जीता कौन सा अवार्ड ?

टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम…

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा तथा मयंक यादव.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More