T-20 World Cup: भारत- पाक मैच पर आतंकी हमले की धमकी

ISIS ने जारी किया धमकी भरा वीडियो...

0

T-20 World Cup: टी-20 विश्व कप 2024 में इस बार भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा. इस मैच पर भारत और पाकिस्तान के साथ पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई है. वहीँ, अब इस मैचपर आतंकी हमले की रिपोर्ट के बाद न्यूयॉर्क के आइजनहावर पार्क स्टेडियम में सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है. कहा जा रहा है की इस मैदान में 3 जून से 12 जून तक विश्व कप के आठ मैच होने हैं, जिसमें हाई-प्रोफाइल भारत-पाकिस्तान का मुकाबला भी शामिल है.

ISIS ने जारी किया धमकी भरा वीडियो…

बता दें कि  मैच से पहले ISIS-K ग्रुप ने एक धमकी भरा वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने इस मैच में ‘लोन वूल्फ’ अटैक (एक हमलावर) करने को कहा है, जिसके बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन अतिरिक्त सतर्क हो गया है. वहीँ, न्यूयॉर्क राज्य की गवर्नर के कहा कि उनका प्रशासन विश्व कप के मुकाबलों को बिना किसी परेशानी के आसानी से चलाने की पूरी कोशिश कर रहा है.

ICC ने कसी कमर…

ESPNCricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें इस मामले में अभी तक कोई पुष्ट सबूत नहीं मिले है. वहीँ, ICC ने बयान जारी कर कहा कि न्यूयॉर्क स्थल सहित पूरे टूर्नामेंट में सुरक्षा मजबूत होगी. ICC के प्रवक्ता ने कहा कि कार्यक्रम में सुरक्षा हमारी प्राथमिक सुरक्षा है और हमारे पास एक व्यापक और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था है.

देश में मानसून का आगमन, जानें किन – किन राज्यों में बरसेगा बदरा…?

चार मैच खेलेगा भारत…

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को न्यूयॉर्क में चार मैच खेलने हैं, जिसमें पहला कनाडा के खिलाफ (5 जून) फिर पाकिस्तान के साथ, उसके बाद 12 जून को अमेरिका के साथ टक्कर होगी. रोहित शर्मा एंड कंपनी को बांग्लादेश के खिलाफ यहां एक अभ्यास मैच भी खेलना है. भारतीय टीम मंगलवार को अमेरिका पहुंच चुकी है और उसने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. हालांकि कुछ समय की छुट्टी मिलने के बाद भी विराट कोहली अभी तक टीम के साथ नहीं जुड़े हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More