T-20 world Cup एक जून से, जल्द होगा भारतीय टीम का एलान
देश में खेले जा रहे IPL के बाद टी-20 विश्व कप के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है. आगामी विश्व कप 1 जून से 29 जून तक US और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. इसका लेकर जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान होगा. इसी बीच कहा जा रहा है कि जल्द ही अजीत अगरकर कि अगुवाई में बैठक में टीम चयन के बारे में बातचीत होगी.
जहीर खान ने किया टीम का चयन…
बता दें कि टी- 20 विश्व कप के लिए भारतीय तेज गेंदबाज ने अपनी टी- 20 विश्व कप टीम का चयन किया है.जहीर खान ने अपनी टीम में संजू को मौका नहीं दिया है. इससे पहले भी कई भारतीय दिग्गजों ने अपनी टीम का चयन किया है. जहीर खान ने टीम में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत को मौका दिया है जबकि संजू मौजूदा IPL में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस IPL में विराट के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी दूसरे नम्बर पर हैं.
यश दयाल को मौका
खास बात यह है कि जहीर खान ने अपनी टीम में यश दयाल को मौका दिया है. यश दयाल इस समय त्ब्ठ टीम का हिस्सा है. दयाल ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए अब तक 8 मैचों में 8 विकेट हासिल किए है. इतना ही नहीं जहीर ने कहा कि उनका स्थान टीम में अस्थाई होगा क्यूंकि मोहम्मद शमी अभी टूर्नामेंट के लिए टीम में मौजूद नहीं रहेंगे.
राहुल- किशन को किया नजरअंदाज…
बता दें कि जहीर खान ने केएल राहुल और ईशान किशन को भी नजरअंदाज किया उन्होंने कहा कि मैं केवल पंत को चुनना पसंद करता हूं. क्योंकि दो विकेटकीपर के चलते टीम में तेज गेंदबाजों को कुर्बान नहीं किया जा सकता. पंत को महत्व देते हुए कहा कि एक कीपर के साथ चार तेज गेंदबाजों को मैंने महत्त्व दिया है. दूसरे विकेटकीपर के चलते हम एक तेज गेंदबाज की बलि नहीं देना चाहते.
यशस्वी- गिल में से एक को मौका
जहीर खान ने अपनी टीम में 16 खिलाडियों को जगह दी है, जिसमें यशस्वी जायसवाल और शुभमण गिल में से किसी एक को रोहित शर्मा के साथ मैदान में उतरने का मौका दिया है. उन्होंने कहाकि चयनकर्ताओं को बड़े कड़े फैसले लेने होंगें. मुझे उम्मीद है की इन दोनों सलामी बल्लेबाजों में केवल एक ही जगह बना पाएगा.
ED ने कानून की प्रक्रिया का अपमान किया- अरविंद केजरीवाल
टी- 20 विश्वकप के लिए जहीर खान कि टीम…
रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, रिंकू सिंह, शुभमन गिल/ यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, यश दया, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह.