T-20 विश्वकप: नए ‘लुक’ में ढल गया बाटी चोखा रेस्तरां
वाराणसी। भारत-वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार को होने वाले महा-मुकाबले का इंतजार जहां देश और दुनिया के क्रिकेट फैन्स कर रहे हैं, वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में आज के मैच को लेकर एक अलग सा उत्साह देखने को मिल रहा है। काशी नगरी में चाहें होटल हों या रेस्टोरेंट टीम इंडिया के बैनर और सुपर-डुपर स्टार्स के कटआउट से सभी रेस्टोंरेंट को सजा दिया गया है। लेकिन काशी के तेलियाबाग स्थित ‘बाटी-चोखा’ रेस्तरां तो पूरी तरह क्रिकेट के रंग में रंग गया है, जहां एक बड़े प्रोजेक्टर के जरिये गुरुवार शाम को अपने ग्राहकों को क्रिकेट मैच दिखाया जाएगा।
इस रेस्टोरेंट को यूं तो बलिया और बिहार के मशहूर बाटी चोखा के लिए जाना जाता है लेकिन बुधवार को ही इस रेस्टोरेंट का दृश्य बदलकर क्रिकेटमय कर दिया गया। गेट के दोनों तरफ भारतीय क्रिकेट कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने वाले विराट कोहली के कटआउट लगे हैं।
रेस्टोरेंट के अंदर जाते ही आप क्रिकेटप्रेमी अभिभूत हो जाएंगे। विश्वकप टी-20 सेमीफाइनल के चलते रेस्तरां को एक खास लुक दिया गया है, जिसमें भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का थीम सबसे प्रमुख है। पूरे रेस्तरां की साज-सज्जा में तो तिरंगा झंडा दिखता ही है, वहां लगे गुब्बारे भी तिरंगे का ही आभास दे रहे हैं।
इसके साथ ही पूरी भारतीय टीम के पोस्टर जगह-जगह चिपकाए गए हैं। अंदर हर दीवार और खंभे को गुब्बारों से सजाया गया है। अंदर भी कैप्टन कूल धौनी और आक्रामक अंदाज में विश्वास रखने वाले स्टाइलिश बल्लेबाज कोहली का कटआउट लगा है वह भी बल्ले से फ्लाइंग किश करते उनके खास अंदाज में।
क्रिकेट के फीवर के बीच रेस्टोरेंट आने वाले ग्राहक भी इस बदले हुए दृश्य से खासे प्रभावित हैं। लोगों को लगता है कि इससे बेहतर और क्या होगा कि रेस्टोरेंट में बाटी चोखा खाते-खाते सेमीफाइनल का लुत्फ भी उठाने को मिल रहा है।
इस खास तैयारी को देखकर साफ कहा जा सकता है कि बनारस का यह रेस्तरां भारत की जीत का जश्न मनाने की तैयारी पूरी कर चुका है, और रेस्तरां में बैठकर प्रोजेक्टर पर मैच देख रहे ग्राहकों का रोमांच अलग ही ऊंचाई पर पहुंचाना चाहता है। बस अब तो आज शाम का इंतजार है।
रेस्टोरेंट के संचालक सिदार्थ दुबे बताते हैं कि अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो डिशेज के नाम भी क्रिकेटिंग लैंगवेज में होंगे। बस कोशिश यही है कि सामूहिक रूप से टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया जाए।