सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद के पास अपार दौलत, खुला राज…
सीरिया में 13 साल से चल रहे गृहयुद्ध में विद्रोहियों के आगे घुटने टेक चुके बशर-अल-असद अपना देश छोड़कर भाग चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि असद और उनके परिवार के पास बेशुमार दौलत है, जिसमें सैकड़ों टन सोना भी शामिल है ? असद की दौलत का अनुमान 16 अरब डॉलर से अधिक है, जिसमें से अधिकांश हिस्सा सीरिया के संघर्ष के दौरान जमा किया गया है .उनके पास लक्जरी प्रॉपर्टी, व्यवसायिक संपत्तियां और अन्य संपत्तियां भी हैं.
असद की दौलत के बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं है, लेकिन अनुमान है कि उनके पास अरबों डॉलर की अकूत सम्पत्ति है .उनकी दौलत का एक बड़ा हिस्सा विदेशों में निवेश किया गया है, जहां उन्होंने लक्जरी प्रॉपर्टी और व्यवसायिक संपत्तियां खरीदी है.
200 टन सोने का भंडार
सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद के पास 200 टन सोने का भंडार होने की ख़बर ने सबको हैरान कर दिया है. यह जानकारी सऊदी अखबार ऐलाव की रिपोर्ट में ब्रिटिश इंटेलिजेंस सर्विसेज MI6 के हवाले से दी गई है. 200 टन सोने के अलावा अरबों डॉलर और यूरो भी शामिल है. यह जानकारी बीते साल 2023 तक की है, जब असद की फैमिली की नेटवर्थ में यह सम्पत्ति शामिल थी. सीरिया में 13 साल से चल रहे गृहयुद्ध के बीच असद के पास इतनी बड़ी संपत्ति होने की खबर ने सबको हैरान कर दिया है. यह जानकारी सीरिया की 90 फीसदी जनता की गरीबी के बीच और भी ज्यादा चौंकाने वाली है.
बशर-अल-असद के पास सीरिया के सात साल का बजट
सऊदी अखबार ऐलाव की रिपोर्ट के मुताबिक – उनकी कुल सीरिया के करीब 7 साल के बजट के बराबर थी. 16 अरब डॉलर और यूरो के अलावा आलीशान घर और महंगी व लक्जरी गाड़ियां है जिसमें रोल्स रॉयस फैंटम, एस्टन मार्टिन DB7 से लेकर फेरारी एफ40, ऑडी जैसी कारें शामिल हैं. यह जानकारी सीरिया के 13 साल से चल रहे गृहयुद्ध के बीच आई है, जब असद को देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. अब उनकी सम्पत्ति का क्या होगा बड़ा सवाल है.
Also Read: सीरिया राष्ट्रपति ने मॉस्को में ली शरण, जानें क्या है वजह ?
सीरिया में 13 साल के गृहयुद्ध के बाद तख्तापलट
सीरिया में 2011 में शुरू हुए विद्रोह ने देश को एक नए दौर में पहुंचा दिया था. जब असद सरकार ने लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों को क्रूरता से कुचल दिया तो यह संघर्ष धीरे-धीरे गृहयुद्ध में बदल गया. इस गृहयुद्ध में असद सरकार के खिलाफ कई विद्रोही गुट खड़े हुए, जिन्होंने दमिश्क पर कब्जा कर लिया. अब, 13 साल के इस संघर्ष ने असद सरकार को झुका दिया है. विद्रोही गुटों ने न केवल असद सरकार को उखाड़ फेंका, बल्कि सीरियाई जनता में एक नई उम्मीद का संचार किया है. यह एक नए सीरिया की शुरुआत है, जहां लोकतंत्र और स्वतंत्रता की नई लहर चलेगी.
फ्लाइटरडार वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार – 8 दिसंबर को एक रूसी सैन्य विमान लताकिया से मास्को पहुंचा था. अनुमान लगाया गया था कि यह विमान असद का ही था. असद के देश छोड़ने के बाद सीरिया के भविष्य को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.
Written by- Sakshi Shukla