शानदार स्कीम! हर महीने करें सिर्फ इतना निवेश, मिलेगी 35000 रुपये की पेंशन

0

अगर आप नौकरी करते हैं तो एक दिन आप रिटायर भी जरूर होंगे अगर आपने अबतक ये नहीं सोचा है कि रिटायरमेंट के बाद आपका खर्चा कैसे चलेगा, क्योंकि सैलरी मिलना तो बंद हो जाएगी और जो आपने सेविंग्स कर रखी हैं क्या वो रिटायरमेंट के बाद जिंदगी भर आपका खर्च उठा पाएंगी। पेंशन के लिए क्या सोंचा है आपने ?

ऐसे करें पेंशन का इंतजाम

ऐसे में आपको एक ऐसे निवेश के विकल्प की जरूरत है, जिसमें रिटर्न भी अच्छा मिले और शेयर मार्केट के जोखिम भी कम हों। आप सभी SIP यानि सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान के बारे में जानते हैं, जिसमें आप हर महीने कुछ रमक निवेश करते हैं, लेकिन हम आपको इसके ठीक उलट SWP यानी सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको हर महीने रकम मिलेगी, इसे पेंशन ही समझ लीजिए।

हम यहां आपको बता रहे हैं कि किस तरह से 20 साल तक हर महीने 5 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने पर अगले 20 साल तक आप हर महीने अपने लिए 35 हजार रुपये पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं।

सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान

सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान के जरिये निवेशक एक तय राशि म्यूचुअल फंड स्कीम से वापस पाते हैं। कितने समय में कितना पैसा निकालना है, यह निवेशक खुद ही तय करता है। SWP के तहत यह पैसा रोजाना, वीकली, मंथली, तिमाही, 6 महीन पर या सालाना आधार पर निकाला जा सकता है। निवेशक चाहें तो केवल एक निश्चित रकम निकालें या फिर चाहें तो निवेश पर कैपिटल गेंस को निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें : इस शेयर ने कर दिया मालामाल! 5 महीने में 1 लाख रुपये बन गए 1 करोड़

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के तहत आपको म्यूचुअल फंड की स्कीम में एक मुश्त पैसा लगाने की जगह मंथली आधार पर निवेश करने की सुविधा मिलती है। किसी स्कीम में हर महीने कितना निवेश करना है, यह आप खुद तय कर सकते हैं। इसका फायदा यह है कि यहां एक बार में भी आपका पूरा पैसा ब्लॉक नहीं होता है। बल्कि इसमें आप अपनी सुविधा से मंथली निवेश कर सकते हैं। साथ ही समय समय पर रिटर्न का आंकलन कर एसआईपी बढ़ाने या घटाने की भी सहूलियत मिल जाती है।

20 साल तक SIP

  • मंथली SIP   5000 रुपये
  • अवधि     20 साल
  • अनुमानित रिटर्न 12 परसेंट
  • कुल वैल्यू   50 लाख रुपये

अब SWP के लिए इस 50 लाख रुपये को अलग-अलग स्कीम्स में डाल दिए। अनुमानित रिटर्न 8.5 परसेंट है तो आपको मंथली 35 हजार रुपये पेंशन के तौर पर मिलेंगे।

20 साल की SWP

  • अलग-अलग स्कीम में निवेश 50 लाख रुपये
  • अनुमानित रिटर्न                   5 परसेंट
  • सालाना रिटर्न 25 लाख रुपये
  • मंथली रिटर्न 25 लाख/12= 35417 रुपये

SWP के फायदे

SWP रेगुलर निकासी है। इसके जरिये स्कीम से यूनिटों का रिडम्पशन होता है। अगर तय समय बाद सरप्लस पैसा होता है तो वह आपको मिल जाता है। इसमें वैसे ही टैक्स लगेगा जैसा इक्विटी और डेट फंड के मामले में लगता है। जहां होल्डिंग की अवधि 12 महीने से ज्यादा नहीं है, वहां निवेशकों को शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स देना होगा। अगर किसी स्कीम में निवेश कर रहे हैं तो आप उसमें एसडब्लूपी विकल्प को एक्टिवेट कर सकते हैं।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More