स्विस बैंक में किसकी कितनी है ब्लैक मनी, आज खुलेगी पोल
काले धन के खिलाफ सरकार की मुहिम रंग लाई है। साल 2018 में स्विस बैंक में जमा सभी भारतीयों के गोपनीय खातों की जानकारी सरकार को उपलब्ध कराई जाएगी।
भारत और स्विट्जरलैंड के बीच हुए समझौते के अनुसार स्विस बैंक खाते वाले भारतीयों का विवरण आज से कर अधिकारियों को उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड सीबीडीटी के मुताबिक काले धन के खिलाफ यह महत्वपूर्ण कदम होगा और इससे स्विस बैंकों में गुप्त खातों को लेकर गोपनीयता के युग का अंत हो जायेगा।
सीबीडीटी ने कहा है कि दोनों देशों के बीच वित्तीय लेखों के आदान प्रदान के तहत पहली सितंबर से सूचनाएं मिलनी प्रांरभ हो जाएंगी। स्विट्जरलैंड में रह रहे भारतीयों के बारे में वर्ष 2018 के लिए सूचना आज से मिलने लगेगी।
भारत आए स्विट्जरलैंड-
सीबीडीटी ने कहा है कि सूचना आदान प्रदान की यह व्यवस्था शुरू होने के ठीक पहले भारत आए स्विट्जरलैंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने 29-30 अगस्त के बीच राजस्व सचिव ए बी पांडेय, बोर्ड के चेयरमैन पी सी मोदी और बोर्ड के सदस्य (विधायी) अखिलेश रंजन के साथ बैठक की।
स्विट्जरलैंड के अंतरराष्ट्रीय वित्त मामलों के राज्य सचिवालय में कर विभाग में उप प्रमुख निकोलस मारियो ने स्विस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई की।
यह भी पढ़ें: हम उनको पैर धोते देखते रहे और उन्होंने हमारी नौकरियां धो डालीं : अखिलेश यादव
यह भी पढ़ें: शिव नगरी में ‘रावण’ की ललकार, चौकीदार हो जाओ होशियार