स्वतंत्र देव सिंह ने दिया इस्तीफा, अगले दो दिनों में भाजपा को मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद से स्वतंत्र देव सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. स्वतंत्र देव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को इस्तीफा भेजा है. सूत्रों के मुताबिक, स्वतंत्र देव का अध्यक्ष पद का कार्यकाल 16 जुलाई को खत्म हो चुका है. यूपी बीजेपी को 29 जुलाई तक नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है.
बता दें भाजपा ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसलिए भाजपा देश के सबसे बड़े राज्य में एक ऐसे चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने की तैयारी कर रही है, जो पार्टी की नीतियों को निचले स्तर तक ले जाने में कामयाब हो.
इसी बीच स्वतंत्र देव सिंह के उत्तराधिकारी के नामों पर कयासों का बाजार गरमाया हुआ है. यूपी के राजनीतिक गलियारे में भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर खूब चर्चा हो रही है. यूपी भाजपा के सूत्रों की मानें तो प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी या ब्राह्मण समुदाय से हो सकता है.
बता दें यूपी में साल 2014, 2017, 2019 और 2022 के चुनावों में भाजपा का प्रदर्शन शानदार रहा है. ऐसे में लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव भाजपा एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन की योजना पर काम कर रही है.