Swachh Survekshan 2023: यूपी के वाराणसी और प्रयागराज स्वच्छता में अव्वल, राष्ट्रपति द्वारा मिलेगा पुरस्कार
केंद्र सरकार की ओर से कराए गए स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में पुरस्कार के लिये प्रयागराज नगर निगम और वाराणसी नगर निगम को चुना गया है. प्रयागराज नगर निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का राष्ट्रीय पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 11 जनवरी 2024 को राजधानी दिल्ली में भारत मंडपम में आयोजित समारोह में दिया जाएगा. सर्वेक्षण की रैंकिंग की घोषणा 11 जनवरी को ही की जाएगी. बीते साल स्वच्छ सर्वेक्षण में जिले की रैंकिंग 21 थी.
बता दें कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में स्वच्छता के मानकों को पूरा करने पर भारत सरकार के द्वारा पिछले साल परीक्षण कराया गया था. परीक्षण के आधार पर राष्ट्रीय पुरस्कार स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की घोषणा की गई है.
Also Read : पीएम मोदी ने लक्षद्वीप दौरे से भारत विरोधी मालदीव को दिया संदेश
पत्र द्वारा दी गयी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी नगर निगम और कुंभ नगरी प्रयागराज के नगर निगम को संयुक्त रूप से यह पुरस्कार दिया जा रहा है. राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा से संबंधित पत्र शहरी आवासन और कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव रूपा मिश्रा की ओर से प्रयागराज और वाराणसी नगर निगमों को भेजा गया है.
प्रयागराज नगर निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किए जाने पर मेयर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने शहर वासियों को बधाई दी है. वहीं नगर आयुक्त आईएएस चंद्र मोहन गर्ग ने कहा है कि प्रयागराज के नागरिकों के सहयोग और नगर निगम द्वारा स्वच्छता के प्रति समर्पित होकर किए गए कार्यों की वजह से यह उपलब्धि हासिल हुई है.
वहीं पुरस्कार मिलने पर वाराणसी के मेयर अशोक कुमार तिवारी ने नगरवासियों को बधाई दी है. कहा कि नागरिकों के सहयोग से यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है. नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि बनारस के नागरिकों के सहयोग एवं नगर निगम की ओर से स्वच्छता के प्रति किए गए कार्यों का यह प्रतिफल है.